Hindi

कॉटन से साटन तक, हर साड़ी पर स्टनिंग लगेंगे 3/4 स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

Hindi

बटरफ्लाई स्लीव्स

एक्सेप्शनल लुक चाहती हैं तो आप लाइट वेट फैब्रिक के साथ ऐसे सिंपल बटरफ्लाई डिजाइन बनवा सकती हैं। ये आपको फ्लोइंग इफेक्ट देगा। इस तरह के स्लीव डिजाइन बेहद सुंदर लगेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग पफ स्लीव डिजाइन

एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ इस तरह के स्लीव्स अच्छे लगते हैं, क्योंकि यह आपकी साड़ी में एक बैलेंस भी जोड़ते हैं। लॉन्ग पफ स्लीव डिजाइन आप किसी भी साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

क्वर्की रफल्ड स्लीव्स

चिक लुक पाने के लिए आपको यह डिजाइन स्टाइल ट्राई करना चाहिए। यह डिजाइन्स बहुत सुंदर लगते हैं और आपके अपीयरेंस को अपलिफ्ट करेगा। इस तरह के क्वर्की पैटर्न हर साड़ी पर गजब ढाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

एम्बेलिश्ड बॉर्डर ब्लाउज स्लीव

सबसे फैशनेबल और पॉपुलर स्टाइल की बात करें तो ऐसी हैवी जरी लेस ब्लाउज स्लीव, आजकल काफी महिलाओं की पसंद है। आप इसमें डिफरेंट एम्बेलिश्ड बॉर्डर पैटर्न्स के टसल्स भी जोड़ सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्रिंटेड सादा स्लीव्स

प्रिंटेज स्लीव्स हमेशा एलिगेंस ऐड करती हैं। आप अपनी किसी प्रिंटेज साड़ी के साथ स्टनिंग लुक के लिए मैचिंग फैब्रिक का ब्लाउज बनवा सकती हैं जो कि आपको ग्लैमरस दिखाता है। 

Image credits: instagram
Hindi

शीयर बैलून पैटर्न स्लीव्स

अब फ्रिल्स तो बहुत नॉर्मल डिजाइन है, जिसे आपने कई महिलाओं को पहने देखा होगा। मगर आप ट्विस्ट ऐड करने के लिए ऐसे शीयर बैलून पैटर्न स्लीव्स के साथ डिजाइनर ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram

हाई हो जाएगा ऑफिस में स्टेटस, चुनें ये 6 ब्रांड के धांसू हैंडबैग

छोटी हथेलियों पर खूब जचेंगी गोल टिक्की मेहंदी की ये 6 डिजाइन

अंडरग्राउंड वाटर टैंक की सफाई कैसे करें: काई और गंदगी से पाएं छुटकारा

मटैलिक Outfits संग करें आलिया भट्ट सा Silver Luminating Makeup