घर की छत पर एक बाल्टी में उगाएं ये Dry Fruit, ठंड में मुट्टी भर खाएं
Other Lifestyle Sep 24 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
प्रोटीन का पावर हाउस मूंगफली
ड्राई फ्रूट्स में गुनी जाने वाली मूंगफली, प्रोटीन का पावर हाउस है। आप इस पौधा को आसानी से घर की छत पर गमले या बाल्टी में उगा सकते हैं। इसे उगाना भी काफी आसान है।
Image credits: instagram
Hindi
बाल्टी या गमला तैयार करें
बाल्टी या गमले के नीचे जल निकासी के लिए कुछ छेद कर लें। इसे उपजाऊ मिट्टी से भरें। मिट्टी में कार्बनिक खाद और रेत मिलाकर हल्की और पोषक मिट्टी तैयार करें।
Image credits: instagram
Hindi
बीज लगाना
मूंगफली के कच्चे बीज लें। उन्हें मिट्टी में लगभग 1-2 इंच गहरा दबा दें। ध्यान रखें कि बीज के ऊपर ज्यादा मिट्टी न डालें। बीजों को 6-8 इंच की दूरी पर लगाएं ताकि पौधों फैल सकें।
Image credits: instagram
Hindi
पानी देना
बीज लगाने के बाद हल्का पानी डालें। शुरू में नियमित रूप से पानी दें, लेकिन मिट्टी में पानी रुकने न पाए। मूंगफली को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती, परंतु मिट्टी सूखी भी न हो।
Image credits: Social media
Hindi
धूप का ध्यान
मूंगफली के पौधों को अच्छी धूप की जरूरत होती है। इसलिए बाल्टी को आप छत पर रख सकती हैं। जहां पूरे दिन अच्छी धूप कम से कम 6-8 घंटे प्रतिदिन मिलेगी।
Image credits: social media
Hindi
मूंगफली कब आती है?
पौधे लगभग 1-2 हफ्तों में अंकुरित हो जाएंगे। साथ ही लगभग 3-4 महीने में पूरी तरह से तैयार हो जाते हैं। जब पत्तियां पीली होकर गिरने लगें, तो यह संकेत है कि मूंगफली की फसल तैयार है।