Hindi

घर की छत पर एक बाल्टी में उगाएं ये Dry Fruit, ठंड में मुट्टी भर खाएं

Hindi

प्रोटीन का पावर हाउस मूंगफली

ड्राई फ्रूट्स में गुनी जाने वाली मूंगफली, प्रोटीन का पावर हाउस है। आप इस पौधा को आसानी से घर की छत पर गमले या बाल्टी में उगा सकते हैं। इसे उगाना भी काफी आसान है। 

Image credits: instagram
Hindi

बाल्टी या गमला तैयार करें

बाल्टी या गमले के नीचे जल निकासी के लिए कुछ छेद कर लें। इसे उपजाऊ मिट्टी से भरें। मिट्टी में कार्बनिक खाद और रेत मिलाकर हल्की और पोषक मिट्टी तैयार करें।

Image credits: instagram
Hindi

बीज लगाना

मूंगफली के कच्चे बीज लें। उन्हें मिट्टी में लगभग 1-2 इंच गहरा दबा दें। ध्यान रखें कि बीज के ऊपर ज्यादा मिट्टी न डालें। बीजों को 6-8 इंच की दूरी पर लगाएं ताकि पौधों फैल सकें।

Image credits: instagram
Hindi

पानी देना

बीज लगाने के बाद हल्का पानी डालें। शुरू में नियमित रूप से पानी दें, लेकिन मिट्टी में पानी रुकने न पाए। मूंगफली को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती, परंतु मिट्टी सूखी भी न हो। 

Image credits: Social media
Hindi

धूप का ध्यान

मूंगफली के पौधों को अच्छी धूप की जरूरत होती है। इसलिए बाल्टी को आप छत पर रख सकती हैं। जहां पूरे दिन अच्छी धूप कम से कम 6-8 घंटे प्रतिदिन मिलेगी।

Image credits: social media
Hindi

मूंगफली कब आती है?

पौधे लगभग 1-2 हफ्तों में अंकुरित हो जाएंगे। साथ ही लगभग 3-4 महीने में पूरी तरह से तैयार हो जाते हैं। जब पत्तियां पीली होकर गिरने लगें, तो यह संकेत है कि मूंगफली की फसल तैयार है।

Image Credits: Social medai