ये ब्लाउज साड़ी के साथ पहनने पर बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। नेट के कपड़े के साथ की गई कलाकारी अलग-अलग शेप और डिजाइन में उकेरे जाते हैं ये साड़ी के साथ ग्लैमरस लुक के लिए परफेक्ट है।
ये ऑफ शोल्डर ब्रालेट ब्लाउज भी साड़ी के साथ क्लब होकर बहुत ही ग्लैमरस लुक देता है। स्ट्रक्चर्ड साड़ी के साथ ये बहुत ही खूबसूरत लगेगा। इसकी डिजाइन ओवरऑल लुक को परफेक्ट बनाएगी।
प्लीटेड ब्लाउज की नेकलाइन हॉल्टर ज्यादा अच्छी लगेगी। इससे परफेक्ट लुक तो मिलेगा ही साथ ही कंफर्टेबल भी महसूस होगा। ऐसे ब्लाउज पहने तो पल्लू को काउल स्टाइल में ढीला छोड़ दें।
साड़ी के साथ अंडर वियर ब्रालेट ब्लाउज पहनने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। इस के ब्लाउज को कैरी करने के दौरान पल्लू को काउल स्टाइल में डाले। आपकी खूबसूरती निखर कर सामने आएगी।
बिकनी पहनने में भले ही आपको झिझक महसूस होती हो लेकिन स्ट्रैपलेस ब्लाउज आपके इस शौक को पूरा कर सकता है। साड़ी के साथ आप इस तरह की डिजाइन रिक्रिएट करके पहन सकती हैं।
इस तरह की डिजाइन पहनने के बाद बहुत ही शानदार लगती है। आप इसमें चाहें तो ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप लगवा सकती हैं जो नजर नहीं आएगी और कमाल का बोल्ड लुक देंगी।
इस तरह के ब्रालेट ब्लाउज के बैक में नॉट डिजाइन बनवाया जा सकता है और आप चाहें तो इसे राउंड डीप नेक लुक भी दे सकती हैं। फ्रंट नेकलाइन ज्यादा डीप रखें और इसे साड़ी के साथ वियर करें।