Hindi

पतिदेव के दिल की धड़कनें बढ़ाएं! चुनें सिजलिंग Bralette Blouse Designs

Hindi

3D प्रिंट ब्रालेट ब्लाउज

ये ब्लाउज साड़ी के साथ पहनने पर बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। नेट के कपड़े के साथ की गई कलाकारी अलग-अलग शेप और डिजाइन में उकेरे जाते हैं ये साड़ी के साथ ग्लैमरस लुक के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्रालेट

ये ऑफ शोल्डर ब्रालेट ब्लाउज भी साड़ी के साथ क्लब होकर बहुत ही ग्लैमरस लुक देता है। स्ट्रक्चर्ड साड़ी के साथ ये बहुत ही खूबसूरत लगेगा। इसकी डिजाइन ओवरऑल लुक को परफेक्ट बनाएगी।

Image credits: social media
Hindi

प्लीटेड ब्रालेट डिजाइन

प्लीटेड ब्लाउज की नेकलाइन हॉल्टर ज्यादा अच्छी लगेगी। इससे परफेक्ट लुक तो मिलेगा ही साथ ही कंफर्टेबल भी महसूस होगा। ऐसे ब्लाउज पहने तो पल्लू को काउल स्टाइल में ढीला छोड़ दें।

Image credits: Instagram
Hindi

अंडर वायर ब्रालेट

साड़ी के साथ अंडर वियर ब्रालेट ब्लाउज पहनने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। इस के ब्लाउज को कैरी करने के दौरान पल्लू को काउल स्टाइल में डाले। आपकी खूबसूरती निखर कर सामने आएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैपलेस ब्रालेट डिजाइन

बिकनी पहनने में भले ही आपको झिझक महसूस होती हो लेकिन स्ट्रैपलेस ब्लाउज आपके इस शौक को पूरा कर सकता है। साड़ी के साथ आप इस तरह की डिजाइन रिक्रिएट करके पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्रालेट

इस तरह की डिजाइन पहनने के बाद बहुत ही शानदार लगती है। आप इसमें चाहें तो ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप लगवा सकती हैं जो नजर नहीं आएगी और कमाल का बोल्ड लुक देंगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

फुल कवरेज ब्रालेट

इस तरह के ब्रालेट ब्लाउज के बैक में नॉट डिजाइन बनवाया जा सकता है और आप चाहें तो इसे राउंड डीप नेक लुक भी दे सकती हैं। फ्रंट नेकलाइन ज्यादा डीप रखें और इसे साड़ी के साथ वियर करें।

Image Credits: Instagram