Hindi

करवा चौथ के लिए खास हैं नेल आर्ट की ये 5 डिजाइन, देखें तस्वीरें

Hindi

हाथों की खूबसूरती बढ़ा देंगी ये नेल आर्ट डिजाइन

करवा चौथ में सभी महिलाएं चाहती हैं कि वो सबसे अलग और खूबसूरत दिखें। ऐसे में साड़ी और ज्वेलरी के बाद यदि आप अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाना चाह रही हैं, तो इन 5 डिजाइन को सेव करें।

Image credits: Printrest
Hindi

मैट फिनिश नेल आर्ट डिजाइन

नेल आर्ट की ये मैट फिनिश डिजाइन बेहद यूनिक है, इसे आप करवा चौथ के लिए अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए करवा सकते हैं।

Image credits: Printrest
Hindi

बटरफ्लाई नेल आर्ट डिजाइन

नेल आर्ट में सिंपल नेल पॉलिश लगवाने से बढ़िया है, आप अपने नाखूनों में बटरफ्लाई नेल आर्ट डिजाइन करवा सकते हैं।

Image credits: Printrest
Hindi

स्टोन वर्क नेल आर्ट डिजाइन

नेल आर्ट की ये डिजाइन बेहद खूबसूरत है, आप रिंग फिंगर में स्टोन वर्क और मिडिल फिंगर में डिजाइन बनवा सकती हैं, ये भी करवा चौथ के लिए बेहतरीन डिजाइन है।

Image credits: Printrest
Hindi

ग्लिटर नेल आर्ट डिजाइन

नेल आर्ट की ये डिाइन बेहद कमाल की है, सिंपल और सुंदर इस डिजाइन को आपको बाहर नहीं बल्कि घर पर ही कर सकती हैं।

Image credits: Printrest
Hindi

स्टोन विथ मैट फिनिश नेल आर्ट डिजाइन

नेल आर्ट में आप कुछ नेल्स को सिंपल नेल पॉलिश लगवा सकती हैं, तो वहीं कुछ में स्टोन और मैट नेल पॉलिश लगवाकर हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।

Image credits: Printrest

घर की छत पर उगाएं ये Dry Fruit, ठंड में मुट्टी भर खाएं

पतिदेव के दिल की धड़कनें बढ़ाएं! चुनें सिजलिंग Bralette Blouse Designs

सिल्क साड़ी के लिए 5 बेहतरीन ब्लाउज डिजाइन, दिखें सबसे जुदा सबसे अलग

कॉटन से साटन तक, हर साड़ी पर स्टनिंग लगेंगे 3/4 स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन