Hindi

पायल की ये 5 डिजाइन बढ़ा देगी आपके पांव की शोभा, लोगों की टीकेगी नजर

Hindi

त्यौहारों में खरीदें पायल की ये लेटेस्ट डिजाइन

पायल तो औरतों की पांव की शोभा है, हर महिला अपने पांव में पतले से लेकर हैवी तक, कई डिजाइन की पायल पहनती हैं। ऐसे में आपके लिए हम पायल की कुछ लेटेस्ट डिजाइन लाए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पायल विथ बिछिया

पायल के साथ बिछिया की ये डिजाइन नई दुल्हन के पांव में बहुत जचेगी। इसे आप आने वाले त्यौहारों के लिए बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मोर डिजाइन पायल

पायल में मोर बनी हुई ये डिजाइन लेटेस्ट है, यदि आप कुछ यूनिक डिजाइन चाहती हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

जाल और लटकन वाली पायल

पायल में लटकन और जाली की ये डिजाइन नई दुल्हन और नई शादी हुई लड़की के लिए बहुत अच्छी है।

Image credits: Instagram
Hindi

कड़ा वाली पायल

यह पायल बाकी पायल की तरह नहीं बल्कि यह कड़ा की तरह है, जिसमें मीना और घूंघरू इसकी शोभा को और ज्यादा बढ़ा रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

जाली वाली पायल

पायल में ये जाल और लटकन वर्क बहुत खूबसूरत है। इस डिजाइन को आप त्यौहार और शादी के लिए खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram

साड़ी में रॉयल लुक के लिए जानें टिप्स, दिखेंगी राजकुमारी सी सुंदर

चनिया-चोली संग पहनें Oxidised Kamarband, लगेंगी Triptii Dimri सी हसीन

घर के बाहर नीली बोतल लटकाना: कुत्तों को भगाने का नुस्खा या अंधविश्वास?

करवा चौथ पर पाएं खूबसूरत हाथ, देखें 5 नेल आर्ट डिज़ाइन