साड़ी में रॉयल लुक के लिए जानें टिप्स, दिखेंगी राजकुमारी सी सुंदर
Other Lifestyle Sep 24 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
क्या है जरूरी?
रॉयल लुक के लिए अच्छी साड़ी नहीं, बल्कि सही तरह से स्टाइल करना जरूरी है। आज हम साड़ी से जुड़े कुछ टिप्स शेयर करेंगे, जिससे आपको मिलेगा रॉयल लुक।
Image credits: Instagram
Hindi
सही फेब्रिक चुनें
साड़ी महंगी हो ये जरूरी नहीं है, लेकिन आप जो साड़ी पहनें उसकी फेब्रिक सॉफ और कंफर्टेबल होनी चाहिए।
Image credits: Instagram
Hindi
सही ज्वेलरी चुनें
साड़ी के साथ-साथ उसके साथ पहनने वाली ज्वेलरी भी मैचिंग, परफेक्ट और डिसेंट होना चाहिए। सभी तरह की साड़ियों के साथ सभी तरह के ज्वेलरी नहीं जचती है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लाउज की डिजाइन
किस तरह की साड़ी में कैसा ब्लाउज और कैसी उसकी डिजाइन होनी चाहिए इसकी समझ बहुत जरूरी है। किस साड़ी के साथ कट स्लीव और किसके साथ फुल स्लीव जाएगी इसके बारे में जानें।
Image credits: Instagram
Hindi
मेकअप भी है जरूरी
साड़ी में मेकअप भी जरूरी है, कौन सी साड़ी के साथ कैसा मेकअप लुक हो ये भी जानना जरूरी है। इसकी समझ आपको नहीं है तो आप अपने आर्टिश्ट से सलाह ले सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
AD और पर्ल ज्वेलरी पहनें
साड़ी के साथ रॉयल लुक चाहती हैं, तो आप साड़ी के साथ कुंदन, पर्ल और एडी ज्वेलरी चुनें। ये आपको रॉयल लुक देगी और साड़ी की खूबसूरती को भी बढ़ाएंगी।