Hindi

गोल्डन या सिल्वर? इस फेस्टिव सीजन में छा जाएं मैटेलिक लहंगे के साथ

Hindi

गोल्डन हैवी लहंगा लुक

अनुष्का शर्मा जैसे फेस्टिव सीजन या शादी में इस तरीके का हैवी गोल्डन लहंगा कैरी करें। जिसके ऊपर सिल्वर वर्क किया हुआ है। इसके साथ डीप नेक ब्लाउज और गोल्डन चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर लहंगा लुक

सिल्वर कलर भी आपको बहुत ही स्टनिंग लुक दे सकता है और आप इसमें चमचमाती हुई नजर आएंगी। जैसे जाह्नवी कपूर ने सिल्वर कलर का हैवी वर्क लहंगा और बैकलेस ब्लाउज पेयर किया हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न गोल्ड लहंगा डिजाइन

गोल्डन कलर में आप इंडो वेस्टर्न लहंगा भी कैरी कर सकती हैं, जिसमें सिल्वर जरी के सितारों का काम है। इसके साथ वन शोल्डर स्ट्रैप और वन शोल्डर वेल ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्लिटरी सिल्वर लहंगा

किसी नाइट पार्टी या कॉकटेल में आप कियारा जैसे सिल्वर जरी वर्क किया हुआ हैवी लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ डीप वी नेक ब्लाउज पहनें। चोकर सेट पहनें और नेट की पतली सी चुन्नी डालें।

Image credits: Instagram
Hindi

डार्क गोल्ड लहंगा डिजाइन

गोल्ड कलर में बहुत सारे शेड आते हैं। आप ब्राउन फैमिली में इस तरीके का डार्क गोल्डन कलर का फ्लेयर लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ स्कूप नेक स्लीवलेस ब्लाउज पहने और क्लासी लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

यंग गर्ल्स पहनें सिल्वर लहंगा

सिल्वर कलर यंग गर्ल्स पर बहुत खूबसूरत लगेगा। जैसे अलाया एफ ने शिमरी सिल्वर लहंगा पहना हैं। इसके साथ ब्रालेट ब्लाउज और फ्रिल वाली चुन्नी कैरी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन गोटा पट्टी लहंगा

लंबी और दुबली पतली लड़कियां इस तरीके का नेट का गोटा पट्टी वर्क किया हुआ लहंगा कैरी करें। इसको लो वेस्ट पैटर्न में पहनें और उसके साथ छोटा सा गोल्डन ब्लाउज और नेट की चुन्नी डालें। 

Image credits: Instagram

50+ में भी दिखेगी 30 सी जवानी, पहनें तो उर्मिला मातोंडकर से 7 लहंगे

बाथरूम के कबर्ड हमेशा चमकेगा, फफूंद को इन 8 तरीकों से करें साफ

चुनरी को कहें बाय-बाय! इस फेस्टिव सीजन ट्राई करें कोटी-लहंगा

पायल की ये 5 डिजाइन बढ़ा देगी आपके पांव की शोभा, लोगों की टीकेगी नजर