उर्मिला मातोंडकर ने पर्पल सिल्क की साड़ी से मैच करता हुआ चोकर और पर्पल ड्रॉप इयररिंग्स पहनी हैं। साड़ियों के साथ मैचिंग झुमके बेहद खूबसूरत दिखते हैं।
हैवी साड़ी के साथ अगर नेकलेस पहनने का मन नहीं है तो आप स्टेटमेंट झुमकी पहन सकती हैं। कलरफुल झुमकी, स्टोन वर्क झुमकी या फिर गोल्डन झुमकी संग साड़ी के लुक को इनहेंस करें।
हैवी एंब्रॉयडरी सूट के साथ उर्मिला मातोंडकर के ऊपर व्हाइट कलर की झुमकी परफेक्ट मैच दे रही है। आप इसमें छोटा साइज भी चुन सकती हैं।
वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी आप उर्मिला मातोंडकर के जैसे बेहद खूबसूरत ईयररिंग्स पेयर कर सकती हैं। फ्लोरल स्टड्स ड्रेस में परफेक्ट चॉइज हैं।
हैवी नेकलेस पहन रही है तो जरूरी नहीं है कि साथ में हैवी झुमकी या ड्रॉप इयररिंग्स कैरी करें। आप स्टोन वर्क वाले या गोल्डन के स्टड पहन कर भी क्लासी लुक दे सकती हैं।
डायमंड ड्रॉप इयररिंग्स साड़ी, सूट या फिर ड्रेस सब के साथ अच्छे लगते हैं। आपके ज्वेलरी बॉक्स में डायमंड ड्रॉप इयररिंग्स जरूर होनी चाहिए।
लाइट ज्वेलरी पहनने का मन है तो उर्मिला मातोंडकर की तरह डायमंड की छोटी इयररिंग्स पेयर करें। साथ में हल्का पर्ल और डायमंड से बना चोकर बेहतरीन लुक देगा।