Hindi

Video: 300 कैरेट के हीरो का दुर्लभ हार, दाम और खासियत जान उड़ेंगे होश

Hindi

नीलामी के लिए तैयार 18वीं शताब्दी के हीरो का हार

दुनिया के दुर्लभ हीरे का हार नवंबर में नीलाम होने जा रहा है। नीलामी से पहले हार को पब्लिक में देखने को रखा गया। जो भी इसे देख रहा है उसकी आंखें चौंधिया जा रही हैं।

Image credits: sothebys/Instagram
Hindi

बेशकीमती हार कब की है ?

यह बेशकीमती हार 18वीं शताब्दी में बनाई गई थी। Sotheby's ने अपने बेशकीमती खजाने में से एक इस हीरे के हार से पर्दा उठाया। यह हार फ्रांसीसी क्रांति से ठीक पहले बनाया गया था।

Image credits: sothebys/Instagram
Hindi

किसने पहनी थे सबसे पहले ये हार

माना जाता है कि हीरे के हार का कनेक्शन पूर्व फ्रांसीसी रानी मैरी एंटोइनेट हो सकता है। 1937 में मार्जोरी पैगेट, एंगलेसी की मार्चियोनेस ने इस हार को पहनकर तस्वीरों में कैद हो गई थीं।

Image credits: sothebys/Instagram
Hindi

किंग जॉर्ज VI के राज्याभिषेक में पहना गया था ये हार

एंगलेसी की मार्चियोनेस ने इसे किंग जॉर्ज VI के राज्याभिषेक में पहना था, जिसे मशहूर फोटोग्राफर सेसिल बीटन ने तस्वीर खींचकर अमर कर दिया था।

Image credits: sothebys/Instagram
Hindi

एलिजाबेथ II के राज्याभिषेक में फिर देखा गया यह हार

इसके बात 1953 में मार्चियोनेस की बहू ने क्वीन एलिजाबेथ II के राज्याभिषेक में इसी पारिवारिक धरोहर का इस्तेमाल किया। उस वक्त भी जिसने इस हार को देखा देखता ही रह गया।

Image credits: sothebys/Instagram
Hindi

हार की खूबी

यह दुर्लभ हार 300 कैरेट डायमंड से बना है। हार में सैकड़ों डायमंड लगाया गया है। हार की अनुमानित कीमत 2.8 मिलियन डॉलर से अधिक है।

Image credits: sothebys/Instagram
Hindi

हार की प्रदर्शनी

इस ऐतिहासिक हीरे का हार 24-25 सितंबर को लंदन में प्रदर्शनी के लिए रखा जाएगा। इसके बाद यह हांगकांग, न्यूयॉर्क, सिंगापुर, ताइपे और दुबई के ग्लोबल टूर पर ले जाया जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

11 नवंबर को नीलामी

इसके बाद इस हार को 11 नवंबर को जिनेवा में नीलामी के लिए रखा जाएगा। Sotheby’s की Royal and Noble Jewels की लाइव नीलामी में शामिल होगा।

Credits: Instagram
Hindi

28 अक्टूबर से लगाई जाएगी बोली

 वहीं बोली की प्रक्रिया 25 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। आप घर बैठे इस हार की बोली लगा सकते हैं। 

Image Credits: social media