Hindi

सिंपल ज्वेलरी छोड़ करवा चौथ पर ट्राई करें 8 Temple Jewellery Necklace

Hindi

सिंपल ज्वेलरी से अलग होती है टेंपल ज्वेलरी

सिंपल गोल्ड ज्वेलरी से टेंपल ज्वेलरी थोड़ी अलग होती है। इसमें डल गोल्ड का यूज किया जाता है और इसमें भगवान की या किसी मंदिर की तस्वीर और एकदम फाइन वर्क किया रहता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल लेयर टेंपल ज्वेलरी हार

करवा चौथ पर हैवी आउटफिट के साथ इस तरीके का डबल लेयर टेंपल ज्वेलरी हार पहनें। जिसमें पहले एक छोटा नेक पीस के साथ एक लंबा रानी हार और कानों में छोटी-छोटी झुमकियां दी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग टेंपल ज्वेलरी हार

लॉन्ग टेंपल ज्वेलरी हार आपको बहुत रॉयल लुक देगा। इसे आप लहंगा, साड़ी या अनारकली पर कैरी कर सकती हैं, जिसमें नीचे एक ब्रोच स्टाइल टेंपल ज्वेलरी पैटर्न दिया और ऊपर मोतियों की लड़ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

टेंपल ज्वेलरी चोकर सेट

टेंपल ज्वेलरी में चोकर सेट भी स्टाइलिश लगते हैं। आप इस तरीके से बारीक मोती के वर्क किया हुआ चोकर सेट पहन सकती हैं। जिसमें बीच में बड़ा सा ब्रोच और नीचे मोतियों की स्ट्रिंग्स है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी टेंपल ज्वेलरी हार

अगर शादी के बाद ये आपका पहला करवा चौथ है, तो आपका लुक भी स्पेशल होना चाहिए। आप लाल रंग की साड़ी या लहंगे पर इस तरीके का डल गोल्ड टेंपल ज्वेलरी डबल लेयर हार कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेंडेंट स्टाइल टेंपल ज्वेलरी हार

अगर आप एकदम सोबर और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो मोतियों की पतली सी माला के साथ इस तरीके का टेंपल ज्वेलरी पेंडेंट पहन सकती हैं। इसके साथ छोटी-छोटी झुमकियां पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी टेंपल ज्वेलरी इयररिंग्स विद नेकपीस

सिंपल से टेंपल ज्वेलरी चोकर सेट के साथ अगर आप हैवी इयररिंग्स पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके के डबल लेयर इयररिंग्स पहनें, जिसमें नीचे मोतियों की लटकन दी हुई है।

Image credits: Pinterest

खूबसूरत हाथों की बढ़ेगी रौनक, लाल साड़ी संग लगाएं 7 Latest Nail Polish

नवरात्रि के 9 दिन साड़ी की जगह चुनें Urmila Matondkar से 9 सलवार सूट

Video: 300 कैरेट के हीरो का दुर्लभ हार, दाम और खासियत जान उड़ेंगे होश

चेहरे में झलकेगी चांदनी सी चमक, पहनें Urmila Matondkar सी 8 Earrings