मार्केट में अब कई पैटर्न के मांग टीका मिलने लगे हैं। ये खासतौर पर मांग टीके बहुत बड़े और ब्रॉड साइज के होते हैं। आप करवातीज के खास मौके पर इसे आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आप हटकर लगना चाहती हैं तो इस बार शीश पट्टी मांग टीका ट्राई करें। इसमें आगे डिजाइन के साथ-साथ पीछे की चेन पट्टी में भी डिजाइनिंग मिलेगी। इसके साथ आपको स्टोन वर्क भी मिलेगा।
पर्ल ज्वेलरी तो कई सारे डिजाइन और पैटर्न में आने लगी हैं। आप इस तरह के मांग टीके को साड़ी और लहंगे हर किसी के साथ लगा सकती हैं। मार्केट से लेने पर यह 200 से 250 रुपये में मिलेगा।
ऐसे मांग टीका में लटकन और घुंघरू वर्क मिलेगा। इसमें लटके थोड़े से घुंघरू बहुत शानदार लुक देते हैं। इससे यह और भी ज्यादा सुंदर लगेगा। आप इसे साड़ी, लहंगा या सूट के साथ पेयर करें।
इस तरह के मांग टीके को आप पर्टिकुलर कलर की साड़ी, लहंगा या सूट के साथ लगा सकती हैं। आपको 1 पीस के हिसाब से ये मार्केट में मिल जाएंगे। जिसे आप 300 रुपये तक में खरीद सकती हैं।
ट्रेडिशनल लुक क्रिएट करने के लिए ऐसे मांग टीका बेस्ट हैं। इसमें आपको नीचे की तरफ कई भगवान के चित्र या उनके साइन का डिजाइन मिलेगा। इससे आपका मांग टीका अच्छा लगेगा।
आप अगर लहंगा पहन रही हैं, तो इसके साथ हाफ कट मांगटीका लगा सकती हैं। इस तरह के मांग टीके में आगे की तरफ सारा डिजाइन मिलता है। पीछे सिर्फ चेन होती है जिससे हेयरस्टाइ भी बना सकती हैं।