कुंदन से सजा गोल्ड मांग टीका कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। इस तरह के मांग टीका में गोल्ड की क्वांटिटी कम होती है। जिसकी वजह से दाम कम होता है।
Image credits: Instagram
Hindi
मोती और गोल्ड प्लेटेड मांग टीका
मोतियों और गोल्ड प्लेटेड मांग टीका एक शानदार और रॉयल लुक देता है। यह पहनने में हल्का और देखने में बहुत ही क्लासी लगता है।
Image credits: social media
Hindi
बीड्स स्टाइल मांग टीका
बीड्स स्टाइल मांग टीका भी बजट फ्रेंडली होते हैं। छोटे मांग टीका के नीचे ढेर सारे बीड्स जोड़े होते हैं। इस तरह का मांग टीका आपको 20 हजार के नीचे मिल जाएंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
जड़ाऊ मांग टीका
जड़ाऊ गहनों का खास आकर्षण होता है, और एक जड़ाऊ मांग टीका आपके उपहार को और भी खास बना देगा। इसका यूनिक और पारंपरिक लुक इसे हर मौके के लिए परफेक्ट बनाता है।
Image credits: Instagram
Hindi
मिरर कट मांग टीका
मांग टीका का यह डिजाइन मॉर्डन लुक देता है। मिरर कट में बने इस छोटे से मांग टीका को आप किसी भी तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थानी स्टोन मांग
राजस्थानी गोल्ड मांग टीका देखने में हैवी होता है। लेकिन अंदर से यह खोखला होता है। जिसकी वजह से दाम में कम आता है। आप करवा चौथ पर इस तरह के मांग टीका को भी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
राजस्थानी कुंदन मांग टीका
कुंदन मांग टीका का डिज़ाइन रानियों जैसा लुक देता है। इसमें हाथों से बारिक काम किया जाता है। आप इस तरह का मांग टीका पहनकर क्वीन वाली फिलिंग ले सकती हैं।