Hindi

हाथ में गजरा तो कहीं लाल Saree, धाकड़ मनु भाकर पर भारी पड़ी मैरी कॉम

Hindi

मैरी कॉम का साड़ी लुक

ओलंपिक विनर और बॉक्सर मैरी कॉम एक इवेंट के दौरान लाल रंग की एंब्रॉयडरी साड़ी में स्पॉट हुईं। साथ में ओलंपिक में जलवा बिखेरने वाली शूटर मनु भाकर भी स्टाइलिश अदा में दिखीं। 

Image credits: instagram
Hindi

हाथ के गजरे ने खींचा अंटेशन

मनु भाकर ऑफ शोल्डर ब्लैक कलर की ड्रेस की ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। उनके हाथ में सफेद गजरे ने लाइम लाइट चुराया। वहीं डायमंड हार भी मनु को डीवा लुक दे रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

मैरी कॉम का रेड साड़ी लुक

मैरी कॉम कम ही साड़ी में नजर आती हैं लेकिन मैरी कॉम का लेटेस्ट रेड साड़ी लुक वाकई देखने लायक है। दोनों धाकड़ ओलंपिक विनर्स का फैशन सेंस देखकर कोई भी दांतों तले उंगलियां दबा ले। 

Image credits: instagram
Hindi

साड़ी संग स्मार्ट वॉच

मैरी कॉम ने रेड एंब्रॉयडरी साड़ी संग ज्वेलरी चुनने की बजाय स्मार्ट ब्लैक कलर की वॉच चुनीं। वहीं मैरी कॉम का लाइट मेकअप लुक भी उन पर खूब जंच रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

मनु भाकर का साड़ी लुक

शूटर मनु भाकर ओलंपिक में जीत कर लोगों के दिलों में छा चुकी हैं। बेहद टैलेंडेट मनु ने कुछ समय पहले फ्लोरल साड़ी पहनी थी जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था। 

Image credits: instagram
Hindi

मनु का ड्रेस लुक है खास

मनु भाकर एक से बढ़कर एक ड्रेस लुक फ्लॉन्ट करती हैं। खैर आप ही बताएं कि मनु भाकर और मैरी कॉम में आपको किसका लुक सबसे ज्यादा अच्छा लगा। 

Image credits: instagram

चांद सा चमकेगा चेहरा, करवाचौथ स्पेशल मांग टीका डिजाइंस

करवां चौथ पर चमक उठेगा सुहाग, पहनें 7 बजट फ्रेंडली Gold मांग टीका

मधुबाला-सा चेहरे में दिखेगा नूर, करवा चौथ में पहनें 8 Bridal Nath

सिंपल ज्वेलरी छोड़ करवा चौथ पर ट्राई करें 8 Temple Jewellery Necklace