हाथ में गजरा तो कहीं लाल Saree, धाकड़ मनु भाकर पर भारी पड़ी मैरी कॉम
Other Lifestyle Sep 25 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
मैरी कॉम का साड़ी लुक
ओलंपिक विनर और बॉक्सर मैरी कॉम एक इवेंट के दौरान लाल रंग की एंब्रॉयडरी साड़ी में स्पॉट हुईं। साथ में ओलंपिक में जलवा बिखेरने वाली शूटर मनु भाकर भी स्टाइलिश अदा में दिखीं।
Image credits: instagram
Hindi
हाथ के गजरे ने खींचा अंटेशन
मनु भाकर ऑफ शोल्डर ब्लैक कलर की ड्रेस की ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। उनके हाथ में सफेद गजरे ने लाइम लाइट चुराया। वहीं डायमंड हार भी मनु को डीवा लुक दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
मैरी कॉम का रेड साड़ी लुक
मैरी कॉम कम ही साड़ी में नजर आती हैं लेकिन मैरी कॉम का लेटेस्ट रेड साड़ी लुक वाकई देखने लायक है। दोनों धाकड़ ओलंपिक विनर्स का फैशन सेंस देखकर कोई भी दांतों तले उंगलियां दबा ले।
Image credits: instagram
Hindi
साड़ी संग स्मार्ट वॉच
मैरी कॉम ने रेड एंब्रॉयडरी साड़ी संग ज्वेलरी चुनने की बजाय स्मार्ट ब्लैक कलर की वॉच चुनीं। वहीं मैरी कॉम का लाइट मेकअप लुक भी उन पर खूब जंच रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
मनु भाकर का साड़ी लुक
शूटर मनु भाकर ओलंपिक में जीत कर लोगों के दिलों में छा चुकी हैं। बेहद टैलेंडेट मनु ने कुछ समय पहले फ्लोरल साड़ी पहनी थी जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था।
Image credits: instagram
Hindi
मनु का ड्रेस लुक है खास
मनु भाकर एक से बढ़कर एक ड्रेस लुक फ्लॉन्ट करती हैं। खैर आप ही बताएं कि मनु भाकर और मैरी कॉम में आपको किसका लुक सबसे ज्यादा अच्छा लगा।