Hindi

मुंबई के 10 शानदार होटल जहां बीच व्यू के साथ बनाएं यादगार ट्रिप

Hindi

देखें मुंबई के टॉप 10 होटल

मुंबई में समुद्र तट के साथ-साथ घूमने के लिए और भी कई सारी जगहें हैं। ऐसे में आप यहां घूमने जाएं तो इन होटल पर रुकने का बनाएं प्लान।

Image credits: freepik
Hindi

JW मैरियट मुंबई जुहू

जुहू तारा रोड, में स्थित जुहू बीच के करीब इस होटल को 4.6 रेटिंग मिली है, इसमें आपको इन्फिनिटी पूल, स्पा और कई सारे डाइनिंग विकल्प मिलेंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

हयात सेंट्रिक जुहू मुंबई

ये होटल 4.8 रेटिंग के साथ इसमें छत पर पुल, समुद्र के नजारे, आकर्षक रेस्टोरेंट और, और भी बहुत कुछ के साथ ये  होटल जुहू तारा रोड, जुहू में स्थित है।

Image credits: Instagram
Hindi

रमाडा प्लाजा बाय विंडहैम पाम ग्रोव

आउटडोर पूल, बीच एक्सेस, रेस्टोरेंट के अलावा  4.1 रेटिंग के साथ जुहू बीच, जुहू में स्थित यह होटल जुहू के टॉप के होटल में से एक है।

Image credits: freepik
Hindi

होटल सी प्रिंसेस

स्पा, नाइट क्लब, सी फेसिंग रूम के साथ ये होटल जुहू तारा रोड, जुहू में स्थित है। इस होटल को 4.4 रेटिंग मिली है।

Image credits: Freepik
Hindi

सन-एन-सैंड होटल

आउटडोर पूल, स्पा, डाइनिंग और दूसरी सुविधाओं के साथ इस होटल को 4.3 रेटिंग मिली है। जुहू बीच, जुहू पर स्थित ये होटल शानदार सुविधाओं मुंबई के टॉप होटल में से एक है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिटीजन होटल

जुहू तारा रोड, जुहू में  मौजूद इस होटल में आउटडोर पूल और सी फेसिंग रूम की सुविधाओं के साथ इसे 4.4 रेटिंग मिली है।

Image credits: Instagram
Hindi

सोहो हाउस मुंबई

लक्जरी सुविधाओं के साथ स्पेशल क्लब वाली ये होटल जुहू तारा रोड, जुहू में मौजूद है और इसे 4.5 रेटिंग मिली हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

ताज लैंड्स एंड

अरब सागर और बांद्रा-वर्ली सी लिंक के शानदार व्यू के साथ बैंडस्टैंड, बांद्रा वेस्ट  के पास स्थित इस होटल को 4.5 रेटिंग मिली है।

Image credits: Instagram
Hindi

द रिट्रीट होटल एंड कन्वेंशन सेंटर

मलाड से थोड़ा आगे इस होटल में कस्टमर के लिए सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध है और इस होटल को 4.0 रेटिंग मिली है।

Image credits: Instagram
Hindi

नोवोटेल मुंबई जुहू बीच

4.2 रेटिंग के साथ जुहू बीच में स्थित ये होटल कपल और फैमिली दोनों के लिए बेस्ट है।

Image Credits: Freepik