Hindi

Ruby Bangles शानदार लुक के लिए एक परफेक्ट एक्सेसरी, करें ट्राई

Hindi

रूबी बैंगल डिजाइन

स्टोनवर्क और हैवी डिजाइन के कड़े पहनकर बोर हो गई हैं तो इस बार रूबी बैंगल पहन सकती हैं। आज आपके लिए एक से बढ़कर रुबी डिजाइन कड़ा लाये हैं जो हाथों की सुंदरता में चार चांद लगाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

पिंक रूबी बैंगल डिजाइन

महिलाओं के वॉर्डरोब में पिंक रूबी कड़े जरूर होने चाहिए। आप पर्ल डिजाइन पर इसे खरीद सकती हैं। मार्केट में जरी वर्क में भी ये बैंगल्स 400-500 रुपए में मिल जाएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

इंडियन रूबी बैंगल

पोल्की रूबी कड़ा काफी रॉयल लुक देता है। अगर आप ज्यादा चूड़ी और बैंगल पहनना पसंद नहीं करती है तो इसे चुनें। ये 500-600 रुपए में बाजार में मिल जाएगा। पार्टी लुक के लिए ये बेस्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर रुबी बैंगल्स

सिल्वर बैंगल्स काफी प्यारे लगते हैं, आप रूबी डिजाइन में इसे खरीदें। जहां थ्रेड वर्क भी किया गया है। अगर ट्रेडिशनल कड़े पसंद हैं तो इन्हें ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड रूबी बैंगल्स

मीनाकरी डिजाइन पर तैयार ये गोल्ड रूबी बैंगल्स राजपूती लुक दे रहे हैं। अगर आप स्टाइल के साथ ट्रेडिशनल लुक मेंटेन करना चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर रूबी बैंगल डिजाइन

आजकल ज्यादातर सेलेब्स एमराल्ड जूलरी पसंद करती हैं हालांकि, ये काफी महंगी होती है पर आप रूबी डिजाइन में इसे खरीद सकती हैं। ये हाथों को गॉर्जियस लुक देने के लिए बेस्ट हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

रूबी बैंगल डिजाइन फॉर वुमन

फ्लोलर वर्क बैंगल्स हर महिलाओं के पास होना चाहिए। जिसे आप सिंपल आउटफिट से लेकर हैवी वर्क साड़ी के साथ स्टाइल करें। बाजार में 500-700 तक ऐसे कड़े खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी रूबी बैंगल डिजाइन

ग्रीन पोल्की जड़ाऊ वर्क पर तैयार ये रूबी बैंगल राजवाड़ी लुक देने के लिए परफेक्ट है। इसे पहनने के बाद चूड़ी और कड़े की जरूरत नहीं पडे़गी। 

Image credits: Pinterest

Bra Style ब्लाउज में लगेंगी कयामत, साड़ी के साथ ऐसे करें स्टाइल

सिंपल साड़ी भी दिखेगी डिजाइनर, जब पहनेंगी cotton printed blouse

सीक्वेंस साड़ी में लगेंगी फैशन क्वीन, तुरंत खरीद लें 4K में ये 8 साड़ी

गरबा नाइट में रहे कंफर्टेबल, हील्स नहीं लहंगे पर पहनें 8 ट्रेंडी मोजरी