ब्रा स्टाइल ब्लाउज के कई डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में हैं। इस तरह के ब्लाउज साड़ी के साथ पहनकर आप एक शानदार लुक पा सकती हैं। आइए दिखाते हैं कुछ डिजाइन्स जिसे टेलर भैया से बना लें।
प्लेन साड़ी के साथ आप इस तरह के प्रिटेंड स्ट्रैप्स ब्रा स्टाइल कैरी कर सकती हैं। ज्वेलरी और लाइट मेकअप के साथ बैलेंस करें ताकि लुक क्लासी दिखे।
कियारा आडवाणी की तरह आप ब्रा ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं। ब्लाउज के बॉर्डर पर लेस जोड़ा गया है। वहीं नीचे छोटे-छोटे लटकन लगाए गए हैं। नेट, शिफॉन या सिल्क साड़ी के साथ आप पेयर करें।
अगर आप क्लीवेज एरिया को पूरी तरह फ्लॉन्ट करते हुए ब्रेस्ट को कवर करना चाहती हैं तो फिर इस तरह के ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज बोल्ड लुक देता है।
ब्रा स्टाइल ब्लाउज में डिजाइनर स्ट्रैप्स का इस्तेमाल करें। स्ट्रैप्स पर सीक्वेंस, मिरर वर्क या बीड्स की सजावट ट्रेंडी दिखती है। इसे साड़ी के साथ पहनकर एक मॉडर्न लुक क्रिएट करें।
कियारा आडवाणी की यह ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक है। ब्रा कट को नीचे देते हुए ऊपर पूरे ब्रेस्ट एरिया को कवर किया गया है। ब्रा स्टाइल ब्लाउज के साथ हाई-वेस्ट साड़ी ड्रेप करें।
शिफॉन की साड़ी को बोल्ड लुक देने के लिए आप इस तरह के लेस वर्क ब्रा ब्लाउज पहन सकती हैं। कम कीमत में यह आपको मार्केट में मिल जाएगी.
साड़ीया लहंगे के साथ आप इस तरह के क्रॉस कट ब्लाउज डिजाइन पहन सकती हैं। इस डिजाइनर ब्लाउज को आप दिखाकर टेलर से आसानी से बनवा सकती हैं।