Bra Style ब्लाउज में लगेंगी कयामत, साड़ी के साथ ऐसे करें स्टाइल
Other Lifestyle Sep 26 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
ब्रा स्टाइल ब्लाउज
ब्रा स्टाइल ब्लाउज के कई डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में हैं। इस तरह के ब्लाउज साड़ी के साथ पहनकर आप एक शानदार लुक पा सकती हैं। आइए दिखाते हैं कुछ डिजाइन्स जिसे टेलर भैया से बना लें।
Image credits: Instagram
Hindi
स्ट्रैप्स प्रिटेंड ब्रा ब्लाउज
प्लेन साड़ी के साथ आप इस तरह के प्रिटेंड स्ट्रैप्स ब्रा स्टाइल कैरी कर सकती हैं। ज्वेलरी और लाइट मेकअप के साथ बैलेंस करें ताकि लुक क्लासी दिखे।
Image credits: Instagram
Hindi
लेस वर्क ब्रा ब्लाउज
कियारा आडवाणी की तरह आप ब्रा ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं। ब्लाउज के बॉर्डर पर लेस जोड़ा गया है। वहीं नीचे छोटे-छोटे लटकन लगाए गए हैं। नेट, शिफॉन या सिल्क साड़ी के साथ आप पेयर करें।
Image credits: Instagram
Hindi
वी शेप ब्रा ब्लाउज
अगर आप क्लीवेज एरिया को पूरी तरह फ्लॉन्ट करते हुए ब्रेस्ट को कवर करना चाहती हैं तो फिर इस तरह के ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज बोल्ड लुक देता है।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्वेंस ब्रा स्टाइल ब्लाउज
ब्रा स्टाइल ब्लाउज में डिजाइनर स्ट्रैप्स का इस्तेमाल करें। स्ट्रैप्स पर सीक्वेंस, मिरर वर्क या बीड्स की सजावट ट्रेंडी दिखती है। इसे साड़ी के साथ पहनकर एक मॉडर्न लुक क्रिएट करें।
Image credits: Instagram
Hindi
हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज
कियारा आडवाणी की यह ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक है। ब्रा कट को नीचे देते हुए ऊपर पूरे ब्रेस्ट एरिया को कवर किया गया है। ब्रा स्टाइल ब्लाउज के साथ हाई-वेस्ट साड़ी ड्रेप करें।
Image credits: Instagram
Hindi
लेस वर्क ब्रा ब्लाउज
शिफॉन की साड़ी को बोल्ड लुक देने के लिए आप इस तरह के लेस वर्क ब्रा ब्लाउज पहन सकती हैं। कम कीमत में यह आपको मार्केट में मिल जाएगी.
Image credits: Instagram
Hindi
क्रॉस कट ब्लाउज डिजाइन
साड़ीया लहंगे के साथ आप इस तरह के क्रॉस कट ब्लाउज डिजाइन पहन सकती हैं। इस डिजाइनर ब्लाउज को आप दिखाकर टेलर से आसानी से बनवा सकती हैं।