छोटे ब्लाउज हो जाने पर अक्सर उसे फेंकने की नौबत आ जाती है। साड़ी से मैचिंग ब्लाउज छोटा हो जाए तो वैसा ही ब्लाउज बनवाना बड़ा मुश्किल काम लगता है।
ब्लाउज बनवाने टेलर को दे रही हो तो आधा मीटर से भी कम कपड़ा अपने पास बचा कर रख लें। अगर ब्लाउज टाइट हो जाता है तो सेम कपड़े में इलास्टिक लगवाकर ब्लाउज में जुड़वा सकती हैं।
टाईट ब्लाउज को फेंकने से बेहतर हैं कि आप 30 रुपय की व्हाइट इलास्टिक खरीद लें। अगर आपको इलास्टिक लगानी आती है तो आप घर पर ही ब्लाउज बड़ा करने का काम कर सकती हैं।
अगर आपके पास ब्लाउज से मैच कपड़ा नहीं है तो आप कंट्रास्ट कलर का कपड़ा ब्लाउज में इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके ब्लाउज के लुक ज्यादा इनहेंस हो जाएगा।
कई बार थोड़ा वेट बढ़ने पर भी ब्लाउज कसा हुआ सा महसूस होता है। ब्लाउज बनवाते समय ही टेलर को ब्लाउज के अंदर की तरफ एक्स्ट्रा कपड़ा छोड़ने के लिए कहें ताकि बाद में ब्लाउज बढ़ा सकें।
अगर आपका वजन तेजी से बढ़ जाता है तो ऐसे मैं आपको फुल स्लीव के बजाय पफ या फिर बलून स्लीव चुनने चाहिए। ऐसा करने से ब्लाउज टाइट होने पर भी आसानी से बढ़ जाएगा।
अगर आप पतली हो गई हैं तो ब्लाउज को स्टिच करा लें। साथ ही ब्लाउज में डोरी लगवाएं ताकि आसानी से डोरी बांधकर ब्लाउज को फिट किया जा सके।