Hindi

स्टाइल में नया ट्विस्ट ! Pakistani Salwar Suit से लुक करें अपग्रेड

Hindi

पाकिस्तानी सलवार कमीज

सलवार सूट पहनना पसंद करती हैं तो इस बार फेस्टिव सीजन में कुछ अलग ट्राई करते हुए पाकिस्तानी सलवार कमीज पहनें। दिवाली-नवरात्रि के लिए आप इन सूट कलेक्शन को चुन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पाकिस्तानी सूट डिजाइन

मावरा होकनेन ने थ्रेड जलरी पर स्ट्रेट कट कुर्ती पहनी हैं, जिसमें एब्रेला स्लीवल्स दी गई हैं। वहीं उन्होंने कंट्रास्ट दुपट्टा लिया । फेस्टिवल में हैवी लुक चाहिए तो इसे स्टाइल करें।

Image credits: mawra/instagram
Hindi

सलवार कमीज पाकिस्तानी स्टाइल

वेलवेट सलवार सूट हमेशा महफिल में जान डाल देता है, आप सिंपल लुक में स्टाइलिश लगना चाहती हैं तो गौहर खान के लुक से इंस्पिरेशन लें। बाजार में 2-3 हजार में ऐसी ड्रेस खरीद सकती हैं।

Image credits: gauhar khan/instagram
Hindi

पाकिस्तानी ड्रेस डिजाइन

साटन सलवार सूट वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए। ये मिनिमल होकर भी स्टाइलिश लगते हैं। फोटो में धोती पैंट के साथ सिल्वर एंब्रॉयडरी कुर्ती को पेयर किया गया है, आप इसे चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पाकिस्तानी सिंपल सलवार सूट डिजाइन

मल्टीकर में ये पाकिस्तानी काफी सिंपल है लेकिन ग्लैम लुक दे रहा है। आप भी मेटेलिक फैब्रिक पर ऐसा सूट सिलवाएं। लुक कंप्लीट सिल्वर जूलरी और मैसी बन के साथ करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

साटन प्रिंटेड सलवार कमीज

साटन प्रिंट पर नेट हैवी वेस्ट प्लाजो के साथ बॉर्डर वर्क प्लेन कुर्ती पहनी है। वहीं साथ में नेट वर्क दुपट्टा प्यारा लग रहा है। यंग गर्ल्स इस लुक को रिक्रिएट कर प्यारी लग सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल पाकिस्तानी सलवार सूट

फ्लोरल वर्क दिनों ट्रेंड में है। डार्क रंग पसंद हैं तो इसे चुन सकती हैं। बाजार में इससे मिलता-जुलता सूट 1-2 हजार के अंदर मिल जाएगा। जिसे आप नो जूलरी लुक के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पाकिस्तानी एंब्रॉयडर्ड सलवार सूट

गोटा वर्क पर ए लाइन एंब्रॉयर्ड कुर्ता मैरिड महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाएगा।कुर्ती में बंद कॉलर के साथ बैल स्लीव दी गई हैं। आप इसे पैंट-पटियाला के साथ टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest

ब्लाउज हो जाए 2 साइज ऊपर-नीचे, 30 रु में इन 6 Tips से करें रीयूज

करवा चौथ पर छा जाएं: 10 पेस्टल लखनवी लहंगों से पाएं रॉयल लुक

Ruby Bangles शानदार लुक के लिए एक परफेक्ट एक्सेसरी, करें ट्राई

Bra Style ब्लाउज में लगेंगी कयामत, साड़ी के साथ ऐसे करें स्टाइल