अगर आपके पास चनिया चोली नहीं है तो आप मिरर वर्क वाले खूबसूरत अनारकली सूट गरबा में पहन सकती हैं। हैवी एंब्रॉयडरी में हल्का मिरर वर्क भी आपकी गरबा नाइट खूबसूरत बना देगा।
मिरर वर्क अनारकली सूट के साथ आपको फ्लोरल वर्क वाला दुपट्टा भी मिल जाएगा। सूट में हल्का या फिर हैवी एंब्रॉयडरी वर्क भी चुन सकती हैं।
ग्रे रंग का बैकलेस अनारकली सूट बेहतरीन तरह से फिगर फ्लॉन्ट कर रहा है।साथ ही बैक में 2 स्ट्रिप सूट की खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं।
आप गरबा के लिए कौढ़ी और मिरर वर्क वाला सूट कस्टमाइज करा सकती हैं। इससे आपको चनिया-चोली जितना ही स्टनिंग लुक मिलेगा। आपको ऐसे सूट 2000 रु तक में मिल जाएंगे।
गरबा करते वक्त घेरदार सूट बहुत ही अच्छे लगते हैं। आप अनारकली खरीदते समय उसका घेरा जरूर चेक करें। नवरात्रि 2024 में पीला सूट पहन आप छा जाएंगी।
चमचमाते मिरर वर्क अनारकली सूट में जरूरी नहीं है कि आप फुल स्लीव या हॉफ स्लीव्स खरीदें। स्लीवलेस सूट भी फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए बेस्ट आप्शन है।
अगर गरबा के वक्त सिजलिंग लुक चाहिए तो प्लंजिंग नेकलाइन में मिरर वर्क अनारकली सूट पहनें। यकीन मानिए ऐसा लुक लोग बार-बार देखना चाहेंगे।