चनिया-चोली लगेंगी फीकी! जब गरबा में पहनेंगी 8 Mirror Work अनारकली सूट
Other Lifestyle Sep 26 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
एंब्रॉयडरी मिरर वर्क अनारकली
अगर आपके पास चनिया चोली नहीं है तो आप मिरर वर्क वाले खूबसूरत अनारकली सूट गरबा में पहन सकती हैं। हैवी एंब्रॉयडरी में हल्का मिरर वर्क भी आपकी गरबा नाइट खूबसूरत बना देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
ऑर्गेंजा दुपट्टा संग अनारकली
मिरर वर्क अनारकली सूट के साथ आपको फ्लोरल वर्क वाला दुपट्टा भी मिल जाएगा। सूट में हल्का या फिर हैवी एंब्रॉयडरी वर्क भी चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बैकलेस अनारकली सूट
ग्रे रंग का बैकलेस अनारकली सूट बेहतरीन तरह से फिगर फ्लॉन्ट कर रहा है।साथ ही बैक में 2 स्ट्रिप सूट की खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कौढ़ी-मिरर वर्क अनारकली सूट
आप गरबा के लिए कौढ़ी और मिरर वर्क वाला सूट कस्टमाइज करा सकती हैं। इससे आपको चनिया-चोली जितना ही स्टनिंग लुक मिलेगा। आपको ऐसे सूट 2000 रु तक में मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
घेरदार येलो मिरर वर्क अनारकली
गरबा करते वक्त घेरदार सूट बहुत ही अच्छे लगते हैं। आप अनारकली खरीदते समय उसका घेरा जरूर चेक करें। नवरात्रि 2024 में पीला सूट पहन आप छा जाएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
स्लीवलेस ऑरेंज अनारकली सूट
चमचमाते मिरर वर्क अनारकली सूट में जरूरी नहीं है कि आप फुल स्लीव या हॉफ स्लीव्स खरीदें। स्लीवलेस सूट भी फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए बेस्ट आप्शन है।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लंजिंग नेकलाइन अनारकली
अगर गरबा के वक्त सिजलिंग लुक चाहिए तो प्लंजिंग नेकलाइन में मिरर वर्क अनारकली सूट पहनें। यकीन मानिए ऐसा लुक लोग बार-बार देखना चाहेंगे।