Hindi

चनिया-चोली लगेंगी फीकी! जब गरबा में पहनेंगी 8 Mirror Work अनारकली सूट

Hindi

एंब्रॉयडरी मिरर वर्क अनारकली

अगर आपके पास चनिया चोली नहीं है तो आप मिरर वर्क वाले खूबसूरत अनारकली सूट गरबा में पहन सकती हैं। हैवी एंब्रॉयडरी में हल्का मिरर वर्क भी आपकी गरबा नाइट खूबसूरत बना देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑर्गेंजा दुपट्टा संग अनारकली

मिरर वर्क अनारकली सूट के साथ आपको फ्लोरल वर्क वाला दुपट्टा भी मिल जाएगा। सूट में हल्का या फिर हैवी एंब्रॉयडरी वर्क भी चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बैकलेस अनारकली सूट

ग्रे रंग का बैकलेस अनारकली सूट बेहतरीन तरह से फिगर फ्लॉन्ट कर रहा है।साथ ही बैक में 2 स्ट्रिप सूट की खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

कौढ़ी-मिरर वर्क अनारकली सूट

आप गरबा के लिए कौढ़ी और मिरर वर्क वाला सूट कस्टमाइज करा सकती हैं। इससे आपको चनिया-चोली जितना ही स्टनिंग लुक मिलेगा। आपको ऐसे सूट 2000 रु तक में मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

घेरदार येलो मिरर वर्क अनारकली

गरबा करते वक्त घेरदार सूट बहुत ही अच्छे लगते हैं। आप अनारकली खरीदते समय उसका घेरा जरूर चेक करें। नवरात्रि 2024 में पीला सूट पहन आप छा जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

स्लीवलेस ऑरेंज अनारकली सूट

चमचमाते मिरर वर्क अनारकली सूट में जरूरी नहीं है कि आप फुल स्लीव या हॉफ स्लीव्स खरीदें। स्लीवलेस सूट भी फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए बेस्ट आप्शन है। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन अनारकली

अगर गरबा के वक्त सिजलिंग लुक चाहिए तो प्लंजिंग नेकलाइन में मिरर वर्क अनारकली सूट पहनें। यकीन मानिए ऐसा लुक लोग बार-बार देखना चाहेंगे। 

Image credits: pinterest

2024 में Modern Mangal Sutra Design से अपने लुक को दें नया अंदाज

करवा चौथ में लगेंगी कयामत! Try करें Shradha Kapoor के Makeup Tips

200 में लाएं ये 9 डेकोर आइटम्स, लिविंग रूम की बढ़ जाएगी रौनक

स्टाइल में नया ट्विस्ट ! Pakistani Salwar Suit से लुक करें अपग्रेड