Hindi

नॉर्मल से हो गईं बोर? यहां देखें Indo Western Salwar Suit के नए ट्रेंड

Hindi

इंडो वेस्टर्न सलवार कमीज

अनारकली, शरारा और गरारा सलवार सूट पहनकर बोर हो गई है तो इस बार क्यों न कुछ अलग ट्राई किया जाए। दरअसल, आज हम आपको इंडो वेस्टर्न सलवार सूट के कई डिजाइन बताएंगे। ल

Image credits: Pinterest
Hindi

इंडो वेस्टर्न सलवार सूट

लॉन पैटर्न पर तैयार पाकिस्तानी लेयर सूट काफी यूनिक और स्टाइलिश है। ये फेस्टिव सीजन लुक में चार चांद लगाएगा। आप ऑनलाइन मिलता-जुलता सूट 3 हजार के अंदर खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सलवार सूट इंडो वेस्टर्न स्टाइल

केप स्टाइल में तैयार नेट सूट यंग गर्ल्स ट्राई कर सकती हैं। जहां स्लीव को बैल पैर्टन पर रखा गया है। सिंपल लुक में भी सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉर्डन सलवार सूट डिजाइन

ग्रीन सिल्क राउंड कुर्ता उन महिलाओं के लिए बेस्ट हैं जो अपना वजन छिपाना चाहती हैं। आप ऐसा सूट सिलवाने के साथ खरीद सकती हैं। इस ड्रेस के साथ हैवी इयररिंग्स प्यारे लगेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर सलवार सूट

बोट नेक राउंड पैर्टन पर तैयार मेटेलिक सलवार सूट फेस्टिवल में सबसे अलग लुक के लिए परफेक्ट च्वाइज बन सकता है। जहां स्लीव्स को फुग्गा में रखा गया है। मिनिमल जूलरी संग लुक पूरा करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

इंडो वेस्टर्न एंब्रॉयडर्ड सलवार सूट

पार्टी वियर सूट की तलाश है तो हैवी एंब्रॉयडरी पर वन साइड सूट चुनें,जिसे शॉर्ट प्लाजो के साथ स्टाइल किया गया है। बाजार में बजट के अकॉर्डिंग ऐसा आउटफिट मिल जाएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

इंडो वेस्टर्न प्लाजो सलवार सूट

चंदेरी सिल्क पर तैयार ये सूट काफी यूनिक है। जहां एब्सट्रेक्ट कुर्ती को मैचिंग पैंट के साथ स्टाइल किया है। वहीं गले को सिंपल लुक देते हुए कॉलर नेक रखा है, आप इसे ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

इंडो वेस्टर्न धोती सलवार सूट

धोती पहनना पसंद हैं तो कॉटन फैब्रिक पर इसे स्टाइल कर सकतीहैं। जहां शर्ट डिजाइन क्रेप कुर्ती एंकल लेथ धोती के साथ पेयर की गई है। बाजार मे मिलती-जुलती डिजाइन मिल जाएंगी। 

Image Credits: Pinterest