अनारकली, शरारा और गरारा सलवार सूट पहनकर बोर हो गई है तो इस बार क्यों न कुछ अलग ट्राई किया जाए। दरअसल, आज हम आपको इंडो वेस्टर्न सलवार सूट के कई डिजाइन बताएंगे। ल
लॉन पैटर्न पर तैयार पाकिस्तानी लेयर सूट काफी यूनिक और स्टाइलिश है। ये फेस्टिव सीजन लुक में चार चांद लगाएगा। आप ऑनलाइन मिलता-जुलता सूट 3 हजार के अंदर खरीद सकती हैं।
केप स्टाइल में तैयार नेट सूट यंग गर्ल्स ट्राई कर सकती हैं। जहां स्लीव को बैल पैर्टन पर रखा गया है। सिंपल लुक में भी सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं।
ग्रीन सिल्क राउंड कुर्ता उन महिलाओं के लिए बेस्ट हैं जो अपना वजन छिपाना चाहती हैं। आप ऐसा सूट सिलवाने के साथ खरीद सकती हैं। इस ड्रेस के साथ हैवी इयररिंग्स प्यारे लगेंगे।
बोट नेक राउंड पैर्टन पर तैयार मेटेलिक सलवार सूट फेस्टिवल में सबसे अलग लुक के लिए परफेक्ट च्वाइज बन सकता है। जहां स्लीव्स को फुग्गा में रखा गया है। मिनिमल जूलरी संग लुक पूरा करें।
पार्टी वियर सूट की तलाश है तो हैवी एंब्रॉयडरी पर वन साइड सूट चुनें,जिसे शॉर्ट प्लाजो के साथ स्टाइल किया गया है। बाजार में बजट के अकॉर्डिंग ऐसा आउटफिट मिल जाएगा।
चंदेरी सिल्क पर तैयार ये सूट काफी यूनिक है। जहां एब्सट्रेक्ट कुर्ती को मैचिंग पैंट के साथ स्टाइल किया है। वहीं गले को सिंपल लुक देते हुए कॉलर नेक रखा है, आप इसे ट्राई कर सकती हैं।
धोती पहनना पसंद हैं तो कॉटन फैब्रिक पर इसे स्टाइल कर सकतीहैं। जहां शर्ट डिजाइन क्रेप कुर्ती एंकल लेथ धोती के साथ पेयर की गई है। बाजार मे मिलती-जुलती डिजाइन मिल जाएंगी।