घर में लग गए हैं मकड़ी के मोटे-मोटे जाले, तो इन ट्रिक्स से करें साफ
Other Lifestyle Sep 27 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
क्यों लगते हैं मकड़ी के जाले
मकड़ी के जाल में चिपचिपी रेशों होते हैं, जिसमें से एक द्रव निकलता है। हवा के संपर्क में आने से यह धागे जैसे बन जाते हैं और धीरे-धीरे गोल जाले बन जाते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
कैसे निकाले मकड़ी के जाले
मकड़ी के जाले को हटाने के लिए सबसे पहले एक लंबी झाड़ू की मदद से जाले को हटा दें। अगर इसमें मकड़ी दिख रही हो, तो पहले कीड़े मारने की दवा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
वैक्यूम क्लीनर का करें इस्तेमाल
अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर है, तो मकड़ी के जाले हटाने के लिए या छोटी जगह तक पहुंचाने के लिए आप वैक्यूम क्लीनर की पतली और लंबी ट्यूब का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
बार-बार मकड़ी के जाले लगने से कैसे बचें
जाले हटाने के बाद आप चाहते हैं कि दोबारा मकड़ी वहां पर जाला ना बनाएं, तो आप ब्लीच और पानी का एक घोल बनाकर जालों पर स्प्रे करें। ऐसा करने से मकड़ी वहां दोबारा जाला नहीं बनाती है।
Image credits: Freepik
Hindi
सिरके के घोल का करें इस्तेमाल
सिरके की गंध भी मकड़ियों को पसंद नहीं होती है और वह वहां से दूर भागती हैं। ऐसे में जहां अधिकतर जाले दिखते हैं, वहां पर सिरका और पानी को एक स्प्रे बोतल में मिलाकर छिड़काव करें।
Image credits: Freepik
Hindi
लहसुन का करें इस्तेमाल
लहसुन की तीखी गंध भी मकड़ियों को पसंद नहीं होती है। ऐसे में फर्नीचर के आसपास या कोनों में लहसुन की कलियां रख देने से भी वहां पर मकड़ी बार-बार जाले नहीं बनाती।
Image credits: Freepik
Hindi
नींबू के छिलकों का करें इस्तेमाल
नींबू के छिलकों को पानी के साथ एक ग्राइंडर में पीस लें, फिर इसमें और पानी डालकर एक सॉल्यूशन तैयार करें और मकड़ी के जालों पर स्प्रे करें।