अगर आप भी अक्सर सुईधागा, झुमके या फिर चांदबालियां पहनती हैं तो इस बार आउटफिट को नया लुक देते हुए क्लस्टर इयररिंग्स की लेटेस्ट डिजाइन ट्राई करें।
नग और स्टोन पैर्टन पर तैयार ये क्लस्टर हुप्स किसी भी आउटफिट के साथ जचेंगे। ये मिनिमल होने के बाद भी स्टेटमेट लुक दे रहे हैं। आप इसे साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
हार्ट शेप इयररिंग्स काफी सिंपल होते हैं लेकिन सभी का ध्यान खींचते है। आप मल्टीस्टोन पर इसे खरीद सकती हैं, जो लहंगा-साड़ी दोनो संग जचेंगे। बाजार में 300 रुपए तक ये मिल जाएंगे।
फ्लोरल क्लस्टर इयररिंग्स काफी रॉयल लुक दे रहे हैं। अगर आप फंक्शन में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। बाजार में 500-800 रुपए तक ये इयररिंग्स मिल जाएंगे।
वहीं लॉन्ग पैर्टन पर इयररिंग्स चाहिए तो ब्लू स्टोन फ्लावर वर्क पर इसे कैरी करें। ये स्टेटमेंट कायम रखने के लिए बेस्ट है। ऑनलाइन-ऑफलाइन मिलते-जुलते इयररिंग्स मिल जाएंगे।
पार्टी वियर के लिए बटरफ्लाई वर्क पर ऐसे स्टेटमेंट इयररिंग्स वेस्टर्न लुक में चार चांद लगा देते हैं। इसे खरीदने के लिए आपको 200-300 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।
गोल्ड-सिल्वर प्लीटेड ड्रॉप इयररिंग्स लुक इंहेंस करने के लिए परफेक्ट है। ये चेहरे को हैवी दिखाएंगे,साथ ही आपको जूलरी पहनने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
पर्ल वर्क इन दिनों महिलाओं को खूब पसंद आ रहा है आप भी नग डिजाइन में ऐसे हूप इयररिंग्स चुन सकती हैं। ये सिंपल-सोबर लुक से पार्टी वियर तक हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है।