Hindi

बजट में फिट Cluster Earrings ! 500 रुपए से कम में देखें बेस्ट ऑप्शन

Hindi

क्रिस्टल क्लस्टर इयररिंग्स

अगर आप भी अक्सर सुईधागा, झुमके या फिर चांदबालियां पहनती हैं तो इस बार आउटफिट को नया लुक देते हुए क्लस्टर इयररिंग्स की लेटेस्ट डिजाइन ट्राई करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन क्लस्टर हुप्स

नग और स्टोन पैर्टन पर तैयार ये क्लस्टर हुप्स किसी भी आउटफिट के साथ जचेंगे। ये मिनिमल होने के बाद भी स्टेटमेट लुक दे रहे हैं। आप इसे साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नवरत्न क्लस्टर इयररिंग्स

हार्ट शेप इयररिंग्स काफी सिंपल होते हैं लेकिन सभी का ध्यान खींचते है। आप मल्टीस्टोन पर इसे खरीद सकती हैं, जो लहंगा-साड़ी दोनो संग जचेंगे। बाजार में 300 रुपए तक ये मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल क्लस्टर इयररिंग्स

फ्लोरल क्लस्टर इयररिंग्स काफी रॉयल लुक दे रहे हैं। अगर आप फंक्शन में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। बाजार में 500-800 रुपए तक ये इयररिंग्स मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

क्लस्टर डैंगल इयररिंग्स

वहीं लॉन्ग पैर्टन पर इयररिंग्स चाहिए तो ब्लू स्टोन फ्लावर वर्क पर इसे  कैरी करें। ये स्टेटमेंट कायम रखने के लिए बेस्ट है। ऑनलाइन-ऑफलाइन मिलते-जुलते इयररिंग्स मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टेटमेंट क्लस्टर इयररिंग्स

पार्टी वियर के लिए बटरफ्लाई वर्क पर ऐसे स्टेटमेंट इयररिंग्स वेस्टर्न लुक में चार चांद लगा देते हैं। इसे खरीदने के लिए आपको 200-300 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्लस्टर ड्रॉप इयररिंग्स

गोल्ड-सिल्वर प्लीटेड ड्रॉप इयररिंग्स लुक इंहेंस करने के लिए परफेक्ट है। ये चेहरे को हैवी दिखाएंगे,साथ ही आपको जूलरी पहनने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

क्लस्टर हूप इयररिंग्स

पर्ल वर्क इन दिनों महिलाओं को खूब पसंद आ रहा है आप भी नग डिजाइन में ऐसे हूप इयररिंग्स चुन सकती हैं। ये सिंपल-सोबर लुक से पार्टी वियर तक हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: Pinterest

बदन पर सितारे नहीं मिररवर्क ब्लाउज पहन लगें हसीन, देखें ट्रेंडी डिजाइन

घर में लग गए हैं मकड़ी के मोटे-मोटे जाले, तो इन ट्रिक्स से करें साफ

2024 में धूम मचा रही है ये 8 डोरी ब्लाउज डिजाइन,टेलर से बनवा लें जल्दी

नवरात्रि के लिए ट्रेंडी टैटू डिजाइन: मां दुर्गा से लेकर बोहो तक