महिलाओं को जितना गोल्ड-सिल्वर जूलरी पसंद आती है, उतनी ही आर्टीफिशियल जूलरी भी। ऐसे में अगर आप अक्सर कंगन,चेन और नेकलेस के काले पड़ने से परेशान रहती है तो अब टेंशन फ्री हो जाइए।
ऐसे में आज हम आपक के लिए इस प्रॉब्लम का बेस्ट सॉल्यूशन लेकर आए हैं, जहां आप कुछ हैक्स की मदद से चेन, अंगूठी और इयररिंग्स की चमक वापस ला सकती हैं।
अगर आप नेकलेस की चमक लौटाना चाहती हैं तो इसे 15-20 मिनट के लिए किसी झागदार कोल्ड्रिंक में डालकर रख दें और फिर साफ पानी से धोल दें। इससे नेकलेस की चमक वापस आ जाती है।
वहीं, इयररिंग्स साफ करने है तो इसके लिए टूथपेस्ट से बेस्ट कुछ नहीं है। आप थोड़ा से पेस्ट में पानी मिलाकर गाढ़ा मिक्चर तैयार करें और ब्रेसिल की मदद से इयररिंग्स को साफ करें।
वहीं, अंगूठी से मैल निकालना है तो इसे साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का यूज करें। इसे आप गुनगुने पानी और नमक में डालकर ब्रश की मदद से रगड़ दें। फिर अंगूठी चमकने लगेगी।
वहीं, कंगन साफ करने हैं तो इसके लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकती है। ये काफी ईज होता है। आप नींबू रंस में कंगन को भिगोकर छोड़ दें और 20-25 मिनट बाद हल्का से ब्रश से साफ करें।
अक्सर गहने केवल पुराने होने पर नहीं खराब होते हैं। इनकी चमक नमी के कारण भी चली जाती है। ऐसे में आप इन्हें ऐसी जगह स्टोर करें जहां नमी न हो इसके लिए किसी बॉक्स का इस्तेमाल करें।
वहीं, सोने-चांदी और आर्टिफिशियल गहनों को कभी एक साथ नहीं रखना चाहिए। आप अलग-अलग बॉक्स में इसे रखें ताकि ये एक-दूसरे के संपर्क में न आएं।