Hindi

Gold जैसी चमकेगी आर्टिफिशियल जूलरी, इन हैक्स की मदद से करें सफाई

Hindi

भारत में आर्टीफिशियल जूलरी की डिमांड

महिलाओं को जितना गोल्ड-सिल्वर जूलरी पसंद आती है, उतनी ही आर्टीफिशियल जूलरी भी। ऐसे में अगर आप अक्सर कंगन,चेन और नेकलेस के काले पड़ने से परेशान रहती है तो अब टेंशन फ्री हो जाइए।

Image credits: Pinterest
Hindi

घर पर आर्टिफिशियल जूलरी कैसे साफ करें

ऐसे में आज हम आपक के लिए इस प्रॉब्लम का बेस्ट सॉल्यूशन लेकर आए हैं, जहां आप कुछ हैक्स की मदद से चेन, अंगूठी और इयररिंग्स की चमक वापस ला सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नेकलेस को कैसे साफ करें

अगर आप नेकलेस की चमक लौटाना चाहती हैं तो इसे 15-20 मिनट के लिए किसी झागदार कोल्ड्रिंक में डालकर रख दें और फिर साफ पानी से धोल दें। इससे नेकलेस की चमक वापस आ जाती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

इयररिंग्स को साफ करने का तरीका

वहीं, इयररिंग्स साफ करने है तो इसके लिए टूथपेस्ट से बेस्ट कुछ नहीं है। आप थोड़ा से पेस्ट में पानी मिलाकर गाढ़ा मिक्चर तैयार करें और ब्रेसिल की मदद से इयररिंग्स को साफ करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

अंगूठी को साफ करने की तरीका

वहीं, अंगूठी से मैल निकालना है तो इसे साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का यूज करें। इसे आप गुनगुने पानी और नमक में डालकर ब्रश की मदद से रगड़ दें। फिर अंगूठी चमकने लगेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कंगन साफ करने की तरीका

वहीं, कंगन साफ करने हैं तो इसके लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकती है। ये काफी ईज होता है। आप नींबू रंस में कंगन को भिगोकर छोड़ दें और 20-25 मिनट बाद हल्का से ब्रश से साफ करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

जलूरी को रखने का तरीका

अक्सर गहने केवल पुराने होने पर नहीं खराब होते हैं। इनकी चमक नमी के कारण भी चली जाती है। ऐसे में आप इन्हें ऐसी जगह स्टोर करें जहां नमी न हो इसके लिए किसी बॉक्स का इस्तेमाल करें।

Image credits: instagram
Hindi

गहनों को कैसे स्टोर करें

वहीं, सोने-चांदी और आर्टिफिशियल गहनों को कभी एक साथ नहीं रखना चाहिए। आप अलग-अलग बॉक्स में इसे रखें ताकि ये एक-दूसरे के संपर्क में न आएं। 

Image Credits: Pinterest