Hindi

आंखों में दिखेगी झील-सी गहराई! Blue Smokey Eye Makeup के 6 Tips

Hindi

1.सबसे पहले करें बेस मेकअप

सबसे पहले फेस को साफ करने के बाद मॉइश्चराइजर लगाएं और उसके बाद कंसीलर अप्लाई करें। बेस तैयार करने के बाद आप स्मोकी आई मेकअप शुरू कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2.पलकों में लगाएं ब्लैक आईशैडो

सबसे पहले पलकों में ब्लैक आईशैडो को छोटे ब्रश से लगाएं। आपको बहुत हल्का ब्लैक कलर आईशैडो में अप्लाई करना है। बेस से ही स्मोकी आईलुक आता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

3.लगाएं ब्राउन आईशैडो

ब्लैक आईशैडो के कलर को लाइट करने के लिए हल्का ब्राउन आईशैडो अप्लाई करें ताकि ब्लैक और ब्राउन आपके आईज लुक को ज्यादा हाईलाइट कर सके। 

Image credits: you tube
Hindi

4. ब्लू आईशैडो से आंखें करें हाईलाइट

पलकों में ब्लैक और ब्राउन का बेस तैयार करने के बाद आप आंखों के कोने से ब्लू कलर का आईशैडो हल्का-हल्का अप्लाई करें।

Image credits: pinterest
Hindi

5. ब्लू लाइनर भी करेगा कमाल

अगर आपको ब्लू स्मोकी आई लुक नहीं चाहिए तो आप सिर्फ ब्लू आईलाइनर का इस्तेमाल कर भी बेहद गॉर्जियस आईमेकअप लुक पा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6.ग्लिटर ब्लू आईमेकअप

आई मेकअप के लास्ट में अगर आपके पास ग्लिटर वाला ब्लू आईशैडो है तो उसे अप्लाई करना ना भूलें। आखिर में आप ब्लैक आईलाइनर और काजल से आई लुक को इनहेंस कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

7.ब्लू आईकाजल

अगर आपके पास आई मेकअप करने का टाइम नहीं है तो आप सिंपल सा ब्लू आईलाइनर या आईकाजल लगाकर भी क्लासी लुक पा सकती हैं।

Image Credits: instagram