बिना सोना-चांदी भी चमकेंगी आप, जब पहनेंगी ऐसी 8 गोल्डन साड़ी
Other Lifestyle Sep 27 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
जॉर्जेट गोल्डन साड़ी
हल्की और फ्लोई जॉर्जेट गोल्डन साड़ी को पहनने से आपको एलिगेंट और सॉफिस्टिकेटेड लुक मिलता है। कम एक्सेसरीज के साथ भी ये लुक परफेक्ट होता है।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्विन गोल्डन साड़ी
अगर आपको थोड़ा ग्लिटरी लुक चाहिए, तो सीक्विन गोल्डन साड़ी परफेक्ट है। ये किसी भी खास फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है। ऐसी साड़ी के साथ आप मिनिमल ज्वेलरी पहन सकती हैं
Image credits: Instagram
Hindi
शिमरी गोल्डन साड़ी
ये साड़ी हल्की और चमकदार होती है, और इसे पहनकर आप खास मौकों पर ग्लैमरस लुक पा सकती हैं। सिम्पल ईयररिंग्स के साथ इसे स्टाइल करें।
Image credits: Instagram
Hindi
सितारों से सजी गोल्डन साड़ी
गोल्डन साड़ी पर बारीक कढ़ाई का काम इसे शानदार बनाता है। इसे पहनकर आपको सोने के गहनों की कमी महसूस नहीं होगी।
Image credits: Instagram@aliabhatt
Hindi
कांजीवरम गोल्डन साड़ी
कांजीवरम साड़ियों की चमकदार गोल्डन बॉर्डर और डिज़ाइन आपको बिना ज्वेलरी के भी भव्य और क्लासी लुक देती हैं। आप चाहें तो गोल्ड ज्वेलरी की जगह इस तरह के गहने पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram@deepikapadukone
Hindi
टिशू सिल्क गोल्डन साड़ी
टिशू सिल्क गोल्डन साड़ी का रिच टेक्सचर और शाइन इसे बेहद क्लासी और शाही बनाते हैं। इसे आप सिम्पल ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Instagram@Sanya Malhotra
Hindi
प्रिटेंड गोल्डन साड़ी
गोल्डन साड़ी पर प्रिंट इसे शानदार बनाता है। इसे पहनकर आपको सोने के गहनों की कमी महसूस नहीं होगी। इस तरह की साड़ी आप वेडिंग सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
बनारसी गोल्डन साड़ी
भारी ब्रोकेड वर्क वाली गोल्डन साड़ी आपको शाही और ट्रेडिशनल लुक देती है। इसे हल्के ज्वेलरी के साथ पेयर करें, और आप खूबसूरत लगेंगी।