नवरात्रि में लगेंगी बला खूबसूरत, चुनें Anushka Sen से 8 डिजाइनर सूट
Other Lifestyle Sep 27 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
स्लीवलेस ग्रीन गोटापट्ट सूट
स्लीवलेस सूट संग अनुष्का ने छोटी सी बिंदी लगाई है जो उन्हें हसीन बना रही है। आप भी खुले रंग के सूट चुन अनुष्का सेन जैसी नजाकत पा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
चिकनकारी येलो-व्हाइट सूट
अनुष्का सेन ने लखनवी चिकनकारी सूट संग लुक पूरा किया है। आप चिकनकारी वर्क वाले सूट पहन सिंपल से लुक को भी स्टनिंग बना सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अनारकली ग्रीन सूट
अनुष्का सेन के घेरदार अनारकली सूट में सिल्वर गोटापट्टी प्लेन सूट को भी खास बना रही है। आपको ऐसे सूट 2000 रु की रेंज में मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
मिरर वर्क सूट
फ्लोरल प्रिंट वाले ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ मिरर वर्क का ग्रीन सूट नवरात्रि के लिए पसंद किया जा सकता है। ऐसे शूट के साथ हल्का सा मेकअप और लाइट ज्वेलरी वियर करेंं।
Image credits: instagram
Hindi
पेप्पलम शरारा पर्पल सूट
अपने लुक को एडवांस बनाना है तो अनुष्का सेन सा पेप्पलम शरारा पर्पल सूट वियर कर सकती हैं। ऐसे सूट में स्लीवलेस डिजाइन आपको सिजलिंग लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर जरी वर्क सूट
हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी पहनने का मन नहीं है तो सूट बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। आप फुल स्लीव एंब्रॉयडरी वर्क वाला अनारकली सूट पहन नवरात्रि में खूबसूरत लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी सूट
त्योहारों में हैवी वर्क वाले सूट बेस्ट चॉइस होते हैं। आप इसमें अनारकली या स्ट्रेट सूट पसंद कर सकती हैं।