Hindi

नवरात्रि में लगेंगी बला खूबसूरत, चुनें Anushka Sen से 8 डिजाइनर सूट

Hindi

स्लीवलेस ग्रीन गोटापट्ट सूट

स्लीवलेस सूट संग अनुष्का ने छोटी सी बिंदी लगाई है जो उन्हें हसीन बना रही है। आप भी खुले रंग के सूट चुन अनुष्का सेन जैसी नजाकत पा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी येलो-व्हाइट सूट

अनुष्का सेन ने लखनवी चिकनकारी सूट संग लुक पूरा किया है। आप चिकनकारी वर्क वाले सूट पहन सिंपल से लुक को भी स्टनिंग बना सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अनारकली ग्रीन सूट

अनुष्का सेन के घेरदार अनारकली सूट में सिल्वर गोटापट्टी प्लेन सूट को भी खास बना रही है। आपको ऐसे सूट 2000 रु की रेंज में मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क सूट

फ्लोरल प्रिंट वाले ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ मिरर वर्क का ग्रीन सूट नवरात्रि के लिए पसंद किया जा सकता है। ऐसे शूट के साथ हल्का सा मेकअप और लाइट ज्वेलरी वियर करेंं। 

Image credits: instagram
Hindi

पेप्पलम शरारा पर्पल सूट

अपने लुक को एडवांस बनाना है तो अनुष्का सेन सा पेप्पलम शरारा पर्पल सूट वियर कर सकती हैं। ऐसे सूट में स्लीवलेस डिजाइन आपको सिजलिंग लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर जरी वर्क सूट

हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी पहनने का मन नहीं है तो सूट बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। आप फुल स्लीव एंब्रॉयडरी वर्क वाला अनारकली सूट पहन नवरात्रि में खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी सूट

त्योहारों में हैवी वर्क वाले सूट बेस्ट चॉइस होते हैं। आप इसमें अनारकली या स्ट्रेट सूट पसंद कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

सूट-साड़ी में जान डाल देगी Janhvi kapoor सी Simple Hairstyle

बिना सोना-चांदी भी चमकेंगी आप, जब पहनेंगी ऐसी 8 गोल्डन साड़ी

ये Ring Design आपकी स्टाइल को देंगे नया आयाम, देखें लेटेस्ट ट्रेंड

आंखों में दिखेगी झील-सी गहराई! Blue Smokey Eye Makeup के आसान 6 स्टेप