Hindi

सूट-साड़ी में जान डाल देगी Janhvi kapoor सी Simple Hairstyle

Hindi

सिंपल हेयरस्टाइल फॉर साड़ी

साड़ी और सूट के साथ जबतक स्टाइलिश हेयरस्टाइल न हो तबतक लुक खिलकर नहीं आता है,ऐसे में आपके लिए जाह्नवी कपूर की एक से बढ़कर एक सिंपल और शानदार हेयरस्टाइल लेकर आए हैं। 

Image credits: insta
Hindi

इजी हेयरस्टाइल फॉर साड़ी

अगर आप बालों के साथ ज्यादा तामझाम पसंद नहीं करती हैं तो साड़ी संग मैसी ओपन हेयरस्टाइल चुने। जिसे बनाने में ज्यादा से ज्यादा 15 मिनट का वक्त लगता है। इसके संग स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: insta
Hindi

बन हेयरस्टाइल फॉर साड़ी

वहीं, लहंगा कैरी कर रही हैं तो जाह्नवी कपूर की तरह हाई बन बनाएं। ये लुक को परफेक्ट बनाने के साथ जलूरी को भी इंहेंस करता है। आप रोलर की मदद से ऐसा हाई बन तैयार कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

लो बन साड़ी हेयरस्टाइल

मीडिल पार्ट पर जाह्नवी कपूर सा लो बन काफी प्यारा लग रहा है। अगर आपका चेहर गोल है तो इसे चुन सकती हैं। ये रॉयल लुक देने के लिए बेस्ट माना जाता है। 

Image credits: insta
Hindi

पोनी टेल साड़ी हेयरस्टाइल

साड़ी के साथ पोनीटेल काफी प्यारी लगती है, एक्ट्रेस वन साइड ब्रेड को लोअर पोनी ओर ओपन हेयर्स के साथ कंप्लीट किया है। अगर बाल लंबे हैं तो इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

ओपन हेयर सिंपल हेयरस्टाइल

ओपन हेयरस्टाइलवी  हर महिला पर खिलती है। आप भी जाह्नवी कपूर की तरह मेसी हेयर चुन सकती हैं, जहां फ्रंट से हेयर कर्ल किए हैं, लुक संग एक्सपेरिमेंट पसंद हैं तो इसे ट्राई करें। 

Image credits: insta
Hindi

ब्रेडेड हेयरस्टाइल फॉर साड़ी

फिश टेल ब्रेड काफी प्यारी लगती है, अगर बालों में वॉल्यूम हैं तो इसे एक बार जरूर चुनें। आप बोटनेक और राउंड नेक ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल कर हीरोइन से कम नहीं लगेंगी। 

Image credits: insta
Hindi

हाफ अप हाफ डाउन साड़ी हेयरस्टाइल

आजकल विटेंज लुक भी काफी पसंद किया जाता है। अगर आप कुछ डिफरेंट लुक चाह रही हैं तो जाह्नवी सी हेयरस्टाइल चुनें। जहां हाफ अप हाफ डाउन कर्ल हेयर को साइड लुक दिया गया है।

Image credits: insta

बिना सोना-चांदी भी चमकेंगी आप, जब पहनेंगी ऐसी 8 गोल्डन साड़ी

ये Ring Design आपकी स्टाइल को देंगे नया आयाम, देखें लेटेस्ट ट्रेंड

आंखों में दिखेगी झील-सी गहराई! Blue Smokey Eye Makeup के आसान 6 स्टेप

Gold जैसी चमकेगी आर्टिफिशियल जूलरी, इन हैक्स की मदद से करें सफाई