Hindi

नवरात्रि में लगवाएं Square Mehndi की ये 5 डिजाइन, देखें तस्वीरें

Hindi

देखें मेहंदी की ये लेटेस्ट डिजाइन

मेहंदी लगवाना भला किसे पसंद नहीं होगा। ऐसे में नवरात्रि के इस खास अवसर पर यदि आप अपने हाथों को मेहंदी से सजाना चाह रहे हैं, तो स्क्वायर मेहंदी की ये कुछ डिजाइन है, इसे देखें।

Image credits: Instagram
Hindi

बैक साइड में लगाएं मेहंदी की ये डिजाइन

मेहंदी लगाना है और आप चाहते हैं, कि आपके हाथ की बैक साइड डिजाइन से भरी हुई हो, तो इस डिजाइन से आइडिया ले सकते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल स्क्वायर मेहंदी डिजाइन

हेथेली के बैक साइड में लगी ये डिजाइन सिंपल और यूनिक है, इसे अपने हाथों की बैक या फ्रंट साइड पर लगवाएं और लोगों से तारीफें बटोरें।

Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर विथ ऐलिफेंट मेहंदी डिजाइन

मेहंदी की ये डिजाइन दिखने में तो काफी प्यारी और यूनिक लग रही है, इसमें स्क्वायर के साथ-साथ ऐलिफेंट यानी हाथी भी बनी हुई है। इस डिजाइन में आप ऐसे झुमके भी बनवा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर मेहंदी फॉर बैक हैंड

मेहंदी की ये डिजाइन बहुत सिंपल है, इसे कोई भी लगा सकता है। मेहंदी लगाने के शौकीन हैं और कुछ नया और सिंपल चाहते हैं, तो इस डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

मेहंदी डिजाइन फॉर फ्रंट हैंड

मेहंदी की ये डिजाइन हथेली पर खूब जचेगी, इसे बनाना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि ये बहुत बारीक बनेगी तब ही अच्छी लगेगी।

Image credits: Instagram

फेंकने की बजाय रीयूज करें पुरानी जूलरी, ये Ideas आएंगे काम

कैजुअल से पार्टी वियर तक, Heart Shaped Handbag देंगे परफेक्ट स्टाइल

नवरात्रि में मिल जाएगी 50% तक की छूट, खरीदें Makeup के ये 6 Items

बार-बार मोजे को धोएं बिना बदबू की कर दें छुट्टी, आजमाएं ये 5 DIY हैक