महिलाओं के पास एक से बढ़कर एक जूलरी होती पर एक वक्त ऐस भी आता है जब ये पुरानी हो जाती हैं तो इसे फेंकने की बजाय आप सुंदर-सुंदर चीजें तैयार कर सकती हैं।
अगर आपके पास बचे हुए नेकलेस, हेयर एसोसिरीज हैं तो आप मिरर को डिफरेंट लुक दे सकती हैं, ये काफी विंटेज लुक देते हैं और खूबसूरत लगते हैं।
वहीं, नेकलेस टूट गया है तो फेंकने की बजाय आप इस तरह से हेयर एसेसिरीज के तौर पर इसका इस्तेमाल करें। ये मिनिमल लुक के लिए बेस्ट रहेगी।
ओल्ड जूलरी होम डिकोर का अच्छ ऑप्शन हो सकता है, जहां किसी भी सूखे पेड़ को आप टूटे हुए ब्रेसलेट, नेकलेस और चेन से सजा सकती हैं।
अगर नेकलेस टूट गया है तो इसे रियूज करने का बढ़िया ऑप्शन की चेन रहा है, जहां आप पेडेंट के साथ इसी एड कर डेलीयूज में इस्तेमाल कर सकती हैं।
नेकलेस पैंडेट से सुंदर से सुंदर इयररिंग्स भी बनाए जा सकते हैं। अगर हार्टशेप पैंडेट हैं तो इसे आप इस तरह के इयररिंग्स के तौर पर कैरी कर सकती हैं।
वहीं, नेकलेस अगर स्टोनवर्क पर है तो इसे ब्रेसलेट के तौर पर इस्तेमाल करें। इससे खर्चा भी बचेगा और लुक भी कंप्लीट होगा। ये बनाने में ज्यादा मुश्किल भी नहीं है।