Hindi

फेंकने की बजाय रीयूज करें पुरानी जूलरी, ये Ideas आएंगे काम

Hindi

ओल्ड जूलरी का सही इस्तेमाल

महिलाओं के पास एक से बढ़कर एक जूलरी होती पर एक वक्त ऐस भी आता है जब ये पुरानी हो जाती हैं तो इसे फेंकने की बजाय आप सुंदर-सुंदर चीजें तैयार कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर मिरर

अगर आपके पास बचे हुए नेकलेस, हेयर एसोसिरीज हैं तो आप मिरर को डिफरेंट लुक दे सकती हैं, ये काफी विंटेज लुक देते हैं और खूबसूरत लगते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हेयर एसोसिरीज

वहीं, नेकलेस टूट गया है तो फेंकने की बजाय आप इस तरह से हेयर एसेसिरीज के तौर पर इसका इस्तेमाल करें। ये मिनिमल लुक के लिए बेस्ट रहेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

जूलरी होल्डर बनाएं

ओल्ड जूलरी होम डिकोर का अच्छ ऑप्शन हो सकता है, जहां किसी भी सूखे पेड़ को आप टूटे हुए ब्रेसलेट, नेकलेस और चेन से सजा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

की चेन

अगर नेकलेस टूट गया है तो इसे रियूज करने का बढ़िया ऑप्शन की चेन रहा है, जहां आप पेडेंट के साथ इसी एड कर डेलीयूज में इस्तेमाल कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

इयररिंग्स

नेकलेस पैंडेट से सुंदर से सुंदर इयररिंग्स भी बनाए जा सकते हैं। अगर हार्टशेप पैंडेट हैं तो इसे आप इस तरह के इयररिंग्स के तौर पर कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रेसलेट

वहीं, नेकलेस अगर स्टोनवर्क पर है तो इसे ब्रेसलेट के तौर पर इस्तेमाल करें। इससे खर्चा भी बचेगा और लुक भी कंप्लीट होगा। ये बनाने में ज्यादा मुश्किल भी नहीं है। 

Image credits: Pinterest

कैजुअल से पार्टी वियर तक, Heart Shaped Handbag देंगे परफेक्ट स्टाइल

नवरात्रि में मिल जाएगी 50% तक की छूट, खरीदें Makeup के ये 6 Items

बार-बार मोजे को धोएं बिना बदबू की कर दें छुट्टी, आजमाएं ये 5 DIY हैक

नवरात्रि में लगेंगी बला खूबसूरत, चुनें Anushka Sen से 8 डिजाइनर सूट