Hindi

बढ़ जाएगी साड़ी और सूट की खूबसूरती, जब पहनेंगी चूड़ियों की ये 5 सेट

Hindi

देखें बैंगल की ये लेटेस्ट डिजाइन

चूड़ियां पहनने का शौक तो हर लड़की को होता है और वैसे भी नवरात्रि, करवा चौथ और दिवाली आने वाली है, ऐसे में अपनी साड़ी और सूट के मैचिंग के लिए चूड़ियों के इन सैट को जरूर देखें।

Image credits: Instagram
Hindi

बैंगल सेट विथ लटकन

लटकन वाली ये लाल रंग की चूड़ियों की सेट, बेहद प्यारी है। ट्रेंड के हिसाब से इन चूड़ियों के साथ पर्ल वर्क वाले कंगन भी हैं, जो इसकी खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ा रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क बैंगल सेट

चूड़ी और कंगन में मिरर वर्क का ट्रेंड काफी ज्यादा चल रहा है। ऐसे में यदि आप बैंगल सेट की लेटेस्ट डिजाइन तलाश रही हैं, तो ये डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

रजवाड़ी बैंगल सेट

चूड़ी और कंगन का ये रजवाड़ी पैटर्न दिखने में ट्रेडिशनल और खूबसूरत है, इसे अपने लाल या पीले रंग की साड़ी और सूट के लिए इस सेट को मैच कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पोलकी और कुंदन वर्क बैंगल सेट

पोलकी और कुंदन वर्क के साथ ये बैंगल सेट बेहद यूनिक और ट्रेडिशनल है। इस डिजाइन को आप सालों साल तक पहन सकते हैं, ये बैंगल सेट का ट्रेडिशनल डिजाइन है, जिसे आज भी लोग पसंद करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गजरा बैंगल सेट

बैंगल सेट की ये कलेक्शन आजकल बहुत ट्रेंड में है, इस डिजाइन में आपको लाल के अलावा और भी दूसरे कलर मिलेंगे, जिसे आप अपनी साड़ी और सूट के साथ मैच कर सकते हैं। 

Image credits: Instagram

मोटी कैसे हो गई दीदी? नहीं कहेगा कोई, चुनें Hansika Motwani सी Dress

बारिश में भी सीढ़ियों में नहीं फिसलेगा पैर, तुरंत अपना लें 6 उपाय

नवरात्रि में लगवाएं Square Mehndi की ये 5 डिजाइन, देखें तस्वीरें

फेंकने की बजाय रीयूज करें पुरानी जूलरी, ये Ideas आएंगे काम