Hindi

मोटी कैसे हो गई दीदी? नहीं कहेगा कोई, चुनें Hansika Motwani सी Dress

Hindi

हंसिका मोटवानी की फ्रिल न्यू ड्रेस

हंसिका मोटवानी एक इवेंट के दौरान  स्पॉट हुई। एक्ट्रेस ने शिमर फ्रिल शॉर्ट ड्रेस वियर किया था जिसमें उनका फिगर फ्लॉन्ट हो रहा है। पार्टीवियर के लिए हंसिका की ड्रेस बेस्ट चॉइज हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस

फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए आप ब्लैक कलर के फुल लेंथ बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती है। इसमें आपको एक अलग ही स्मार्टनेस मिलेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

डेनिम स्कर्ट एंड क्रॉप शर्ट

बीच किनारे किस तरह के आउटफिट अच्छे लगते हैं, ये हंसिका बेहतर जानती हैं। डेनिम स्कर्ट के साथ हंसिका ने क्रॉप कलर का व्हाइट टॉप पहना है। ये वाकई गॉर्जियस लुक है।

Image credits: instagram
Hindi

को-ऑर्ड सेट विद श्रृग

प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट विद श्रृग किसी भी नाइट आउट या पार्टी के लिए चूज किया जा सकता है। आपको इसमें बेहतरीन साटन फैब्रिक भी मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

थाई स्लिट सीक्वेन ड्रेस

हंसिका की पर्पल थाई स्लिट सीक्वेन ड्रेस कॉकटेल पार्टी के लिए चुनी जा सकती है। साथ में लाइट ज्वेलरी जबरदस्त लुक देगी।

Image credits: instagram
Hindi

कटआउट ड्रेस

कर्वी गर्ल के ऊपर ब्लैक कटआउट ड्रेस एलिगेंट लुक देती हैं। आप ऑफ शोल्डर ड्रेस में पर्ल ईयरिंग्स कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डेनिम वन पीस ड्रेस

सिजलिंग लुक के लिए आप डेनिम वन पीस ड्रेस खरीद सकती हैं। साथ में गोल्डन हूप्स आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। 

Image credits: instagram

बारिश में भी सीढ़ियों में नहीं फिसलेगा पैर, तुरंत अपना लें 6 उपाय

नवरात्रि में लगवाएं Square Mehndi की ये 5 डिजाइन, देखें तस्वीरें

फेंकने की बजाय रीयूज करें पुरानी जूलरी, ये Ideas आएंगे काम

कैजुअल से पार्टी वियर तक, Heart Shaped Handbag देंगे परफेक्ट स्टाइल