मोटी कैसे हो गई दीदी? नहीं कहेगा कोई, चुनें Hansika Motwani सी Dress
Other Lifestyle Sep 27 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
हंसिका मोटवानी की फ्रिल न्यू ड्रेस
हंसिका मोटवानी एक इवेंट के दौरान स्पॉट हुई। एक्ट्रेस ने शिमर फ्रिल शॉर्ट ड्रेस वियर किया था जिसमें उनका फिगर फ्लॉन्ट हो रहा है। पार्टीवियर के लिए हंसिका की ड्रेस बेस्ट चॉइज हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस
फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए आप ब्लैक कलर के फुल लेंथ बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती है। इसमें आपको एक अलग ही स्मार्टनेस मिलेगी।
Image credits: instagram
Hindi
डेनिम स्कर्ट एंड क्रॉप शर्ट
बीच किनारे किस तरह के आउटफिट अच्छे लगते हैं, ये हंसिका बेहतर जानती हैं। डेनिम स्कर्ट के साथ हंसिका ने क्रॉप कलर का व्हाइट टॉप पहना है। ये वाकई गॉर्जियस लुक है।
Image credits: instagram
Hindi
को-ऑर्ड सेट विद श्रृग
प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट विद श्रृग किसी भी नाइट आउट या पार्टी के लिए चूज किया जा सकता है। आपको इसमें बेहतरीन साटन फैब्रिक भी मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
थाई स्लिट सीक्वेन ड्रेस
हंसिका की पर्पल थाई स्लिट सीक्वेन ड्रेस कॉकटेल पार्टी के लिए चुनी जा सकती है। साथ में लाइट ज्वेलरी जबरदस्त लुक देगी।
Image credits: instagram
Hindi
कटआउट ड्रेस
कर्वी गर्ल के ऊपर ब्लैक कटआउट ड्रेस एलिगेंट लुक देती हैं। आप ऑफ शोल्डर ड्रेस में पर्ल ईयरिंग्स कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डेनिम वन पीस ड्रेस
सिजलिंग लुक के लिए आप डेनिम वन पीस ड्रेस खरीद सकती हैं। साथ में गोल्डन हूप्स आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।