Hindi

हार-ईयरिंग्स छोड़ ट्राई करें ये 8 गोल्ड-डायमंड Nose Pin, लगेंगी बवाल

Hindi

फ्लॉवर डिज़ाइन गोल्ड नोज़ पिन

इस डिज़ाइन में गोल्ड और डायमंड्स मिक्स होता है, जो फूल के आकार का होता है। यह पारंपरिक और मॉडर्न दोनों लुक्स में अच्छा लगता है।

Image credits: pinterest.com
Hindi

हाफ फ्लावर डिजाइन नोज पिन

इस नोज पिन में सिंगल डायमंड के साथ नीचे छोटे-छोटे 4 डायमंड लगा होता है जो आपकी नाक को एक स्टाइलिश लुक देता है।

Image credits: pinterest.com
Hindi

मिनिमल गोल्ड रिंग नोज़ पिन

पतली गोल्डन पिन में बारिक डिजाइन बनाया गया होता है। मिनिमल और स्टाइलिश नोज़ अगर पसंद है तो इसे ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest.com
Hindi

पत्ती के आकार की डायमंड नोज़ पिन

इस डिज़ाइन में डायमंड्स को पत्तियों के आकार में सेट किया जाता है, जो इसे एक नैचुरल और खूबसूरत लुक देता है।

Image credits: pinterest.com
Hindi

हूप डायमंड नोज़ रिंग

गोल्डन हूप नोज़ रिंग में डायमंड्स जड़े होते हैं। यह मॉडर्न और ट्रेंडी लुक के लिए बहुत पसंद किया जाता है।

Image credits: pinterest.com
Hindi

नागिन गोल्ड नोज़ पिन

नागिन के आकार वाले गोल्ड रिंग बहुत ही यूनिक लगती है। इसमें ट्विस्ट या जालीदार डिज़ाइन होता है। इसे रोजाना पहनने के लिए परफेक्ट माना जाता है।

Image credits: pinterest.com
Hindi

नोज रिंग

डायमंड जड़ा नोज रिंग भी बहुत प्यारा लगता है। एथनिक ड्रेस पर आप इसे ट्राई कर सकती हैं। 

Image Credits: pinterest.com