Coat को करें 6 डिफरेंट तरह से Style, हर पार्टी में लगेंगी माशाअल्लाह!
Other Lifestyle Sep 28 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
साड़ी के साथ कोट-शर्ट
आपने आज से पहले शायद इस तरह का फैशन नहीं देखा होगा। इंफ्लूएंसर डॉली सिंह ने एक इवेंट के दौरान चेकर्ड साड़ी के साथ कोट शर्ट पहना। यकीन मानिए ऑफिस या पार्टी के लिए ये बेस्ट लुक है।
Image credits: our own
Hindi
प्लाजो के साथ कोट लुक
अपनी वार्डरोब से आप लेस वर्क या कॉटन प्लाजो को मैचिंग कोट के साथ पेयर कर सकती हैं। साथ में मैचिंग हैंडबैग और वॉच संग लुक पूरा करें।
Image credits: our own
Hindi
ओवरसाइज स्ट्राइप कोट लुक
ओवरसाइज स्ट्राइप कोट की स्लीव को लीसा मिश्रा की तरह फोल्ड करके भी आप पार्टी वियर के लिए क्लासी लुक पा सकती हैं। फोल्ड स्लीव लुक में आप काफी फैशनेबल दिख सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
शिमरी कोट बेल बॉटम फैशन
पार्टी वियर के लिए कुशा का शिमरी कोट बेस्ट च्वाइज साबित हो सकता है। कुशा का स्टेटमेंट कोट लुक बेल बॉटम के कारण बेहद शानदार लग रहा है।
Image credits: our own
Hindi
कोट वियरिंग स्टाइल
आजकल कोट को पहनने के बजाय ओवर वियर करने का फैशन है। आप भी क्रॉप टॉप पैंट के साथ ऐसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
हाईनेक कोट लुक
फंकी ईयरिंग्स, लॉन्ग नेल्स और लाइट मेकअप के साथ शरवरी वाघ का हाईनेक कोट लुक क्लासी लग रहा है। ऑफिस के लिए ये लुक परफेक्ट च्वॉइज है।