Hindi

Coat को करें 6 डिफरेंट तरह से Style, हर पार्टी में लगेंगी माशाअल्लाह!

Hindi

साड़ी के साथ कोट-शर्ट

आपने आज से पहले शायद इस तरह का फैशन नहीं देखा होगा। इंफ्लूएंसर डॉली सिंह ने एक इवेंट के दौरान चेकर्ड साड़ी के साथ कोट शर्ट पहना। यकीन मानिए ऑफिस या पार्टी के लिए ये बेस्ट लुक है। 

Image credits: our own
Hindi

प्लाजो के साथ कोट लुक

अपनी वार्डरोब से आप लेस वर्क या कॉटन प्लाजो को मैचिंग कोट के साथ पेयर कर सकती हैं। साथ में मैचिंग हैंडबैग और वॉच संग लुक पूरा करें।  

Image credits: our own
Hindi

ओवरसाइज स्ट्राइप कोट लुक

ओवरसाइज स्ट्राइप कोट की स्लीव को लीसा मिश्रा की तरह फोल्ड करके भी आप पार्टी वियर के लिए क्लासी लुक पा सकती हैं।  फोल्ड स्लीव लुक में आप काफी फैशनेबल दिख सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

शिमरी कोट बेल बॉटम फैशन

पार्टी वियर के लिए कुशा का शिमरी कोट बेस्ट च्वाइज साबित हो सकता है। कुशा का स्टेटमेंट कोट लुक बेल बॉटम के कारण बेहद शानदार लग रहा है। 

Image credits: our own
Hindi

कोट वियरिंग स्टाइल

आजकल कोट को पहनने के बजाय ओवर वियर करने का फैशन है। आप भी क्रॉप टॉप पैंट के साथ ऐसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

हाईनेक कोट लुक

फंकी ईयरिंग्स, लॉन्ग नेल्स और लाइट मेकअप के साथ शरवरी वाघ का हाईनेक कोट लुक क्लासी लग रहा है। ऑफिस के लिए ये लुक परफेक्ट च्वॉइज है। 

Image credits: our own

करवा चौथ पर पहनें TV की पार्वती सी 8 साड़ी, देखती रह जाएंगी पड़ोसन

हल्की Gold Chain भी लगेगी भारी, साथ में पहनें 8 Latest Pendent Design

Isha Koppikar के स्टाइलिश 7 सूट, शादी के बाद के लिए परफेक्ट!

हार-ईयरिंग्स छोड़ ट्राई करें ये 8 गोल्ड-डायमंड Nose Pin, लगेंगी बवाल