Hindi

ब्लाउज के 5 डिजाइन जो बना देंगे आपको स्टार! सब कहेंगे Oh WoW

Hindi

देखें ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन

साड़ी और लहंगे के लिए ब्लाउज बनवाने वाली हैं और आप चाहती हैं, कि आपका ब्लाउज का डिजाइन ऐसा हो कि सभी आपकी तारीफ करें, तो देखें ब्लाउज की ये लेटेस्ट डिजाइन।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल ब्लू रॉ सिल्क ब्लाउज विद नेट श्रग केप

नेट श्रग केप वाली ब्लाउज काफी ज्यादा ट्रेंड में है, आप किसी भी नेट की साड़ी के लिए इस डिजाइन को बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्कैलप्ड हाई कॉलर थ्रेड वर्क ब्लाउज

हाई कॉलर ब्लाउज किसी भी सिंपल और पतले फैब्रिक की साड़ी के साथ खूब सूट करता है, ये आपके लुक को काफी रॉयल और एलिगेंट दिखाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

बैकलेस विथ डोरी

नवरात्रि में चनिया चोली से लेकर सूट सलवार तक, ये डोरी वाली ब्लाउज बेहद शानदार है, इसके बाजू को आप अपने हिसाब से छोटा या बड़ा कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बैकलेस विथ डोरी ब्लाउज डिजाइन

यदि आपकी पीठ चौड़ी है, तो ये डिजाइन आपके लिए बहुत अच्छी है, बैकलेस होने के साथ-साथ डोरी वाली ये ब्लाउज डिजाइन आपकी चनिया चोली की खूबसूरती बढ़ा देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

वी शेप ब्लाउज विथ लटकन

ब्लाउज की ये डिजाइन सालों से चलन में है, वी शेप के साथ ये लटकन, साड़ी और लहंगे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बेस्ट है।

Image credits: Instagram

सभी Outfits में एक ब्लश चलेगा सालों साल, 600 तक खरीदें 7 Stick Blush

सबसे अलग और सबसे जुदा दिखेंगी आप, जब पहनेंगी कड़ा की 5 डिजाइन

100रु में खरीदें एवरग्रीन Earrings, Design ऐसे जो हर मन भाए

भूमि का 'सर्प' ब्लाउज, साउथ इंडियन परंपरा का बोल्ड अंदाज