Hindi

100 साल में भी नहीं होगा आउट डेटेड, वार्डरोब में रखें नाभा सी 8 साड़ी

Hindi

गोल्डन शिमरी फ्यूजन साड़ी

गोल्डन शिमरी फ्यूजन साड़ी में साउथ अदाकारा नाभा नतेश बोल्ड लुक दे रही हैं। रेडी टू वियर फ्रंट कट साड़ी आप पार्टी के दौरान रिक्रिएट कर सकती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन ब्लैक साड़ी

कॉटन की ब्लैक साड़ी का ट्रेंड कभी भी पुराना नहीं होने वाला है। क्लासिक लुक के लिए आप इस तरह की साड़ी को अपने वार्डरोब में रख सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट एंड गोल्ड साउथ इंडियन साड़ी

नवरात्रि में आप नाभा की तरह व्हाइट गोल्डन मिक्स साड़ी रिक्रिएट कर सकी हैं। इस साड़ी के साथ गोल्ड की ज्वेलरी पहनें। एलिगेंट लुक वाले इस साड़ी का फैशन कभी खत्म नहीं होने वाला है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन कलर की बूटी सिल्क साड़ी

ग्रीन कलर की साड़ी पर गोल्डन बूटी का काम किया गया है। साड़ी के पल्लू पर लेस लगाया गया है। इस तरह की साड़ी आप पर्व त्योहार में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू कलर की शिफॉन साड़ी

सीक्वेंस वर्क ब्लाउज के साथ साउथ की ब्यूटी ने ब्लू कलर की साड़ी पहनी है। साड़ी के बॉर्डर पर सीक्वेंस का काम किया गया है। आप इस तरह की साड़ी कभी भी पहन कर रॉयल लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन कॉटन प्रिटेंड साड़ी

मैरुन कलर के कॉटन प्रिटेंड साड़ी आप घर पर पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी स्टाइलिश लुक देने के साथ-साथ काफी कंफर्टेबल होती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पीली-ब्लू कांजीवरम साड़ी

इस रंग की साड़ी आप पर्व त्योहार में रिक्रिएट कर सकती हैं।आनंद और एनर्जी का यह साड़ी प्रतीक है। कांजीवरम साड़ी का फैशन कभी आउटडेटेड नहीं होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

चॉकलेट रंग की कॉटन सिल्क साड़ी

नाभा नतेश चॉकलेट कलर की कॉटन सिल्क साड़ी में बहुत प्यारी लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आप 3 हजार के अंदर खरीद सकती हैं। 

Image credits: Instagram

पॉप कॉर्न बनाने का ये 5 तरीका है शानदार, मूवी से पहले झटपट बनाएं ऐसे

नोजपिंन की ये डिजाइन चुरा लेंगी पिया का जिया, कीमत ₹10 से शुरू!

चनिया चोली से लेकर ज्वेलरी तक, इस मार्केट में मिलेगा सब एक छत के नीचे!

ब्लाउज के 5 डिजाइन जो बना देंगे आपको स्टार! सब कहेंगे Oh WoW