पॉपकॉर्न के दीवाने हो? जानिए पॉपकॉर्न बनाने के पांच आसान और झटपट तरीके। इन तरीकों को अपनाकर आप कम समय में पॉप कॉर्न रेडी कर सकते हैं।
इलेक्ट्रिक पॉपकॉर्न मेकर में बिना तेल के पॉपकॉर्न तैयार करें। इसमें आप कम समय में फटाफट पॉपकॉर्न बना सकते हैं।
माइक्रोवेव में पॉपकॉर्न बटर डालकर 2-3 मिनट में तैयार कर सकते हैं। यह पॉपकॉर्न बनाने का आसान तरीका है।
एयर फ्रायर में मकई के दाने और थोड़ा बटर भी डालें, 5 मिनट में बनेंगे कुरकुरे पॉपकॉर्न।
प्रेशर कुकर में घी डालें और गर्म होने दें, फिर मकई के दाने डालकर बिना सीटी के मकई को घी के साथ गर्म होने दें।
तवे पर मकई, बटर और नमक डालकर धीमी आंच पर सेकें। थोड़ी देर में पॉपकॉर्न तैयार होगा, इसे मूवी के साथ मजा लें।