Hindi

पुरानी साड़ी का दाम लगेगा दोगुना! चुनें Meenaakshi Chaudhary से ब्लाउज

Hindi

डबल स्ट्रैप डीप नेक ब्लाउज

चौड़े कंधों पर इस तरह का ब्लाउज डीप नेक के साथ बहुत खूबसूरत लगता है। यह डबल स्ट्रैप वाला ब्लाउज डिजाइन आपकी सिंपल सी साड़ी में भी जान फूंक देगा।

Image credits: Meenaakshi Chaudhary/instagram
Hindi

मिरर वर्क वीनेक ब्लाउज

अपनी साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप एक्ट्रेस की तरह मिरर वर्क वीनेक ब्लाउज चुन सकती हैं। आप जब ऐसा ब्लाउज डिजाइन ट्राई करेगी तो आपकी पुरानी साड़ी भी नई जैसी लगेगी।

Image credits: Meenaakshi Chaudhary/instagram
Hindi

फुल स्लीव सीक्विन शिमर ब्लाउज

अट्रैक्टिव लुक के लिए आप अपनी किसी आइवकरी साड़ी या लहंगे के साथ ऐसा फुल स्लीव सीक्विन शिमर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इसकी स्लीव्स पर बहुत सुंदर वर्क किया गया है।

Image credits: Meenaakshi Chaudhary/instagram
Hindi

सितारा वर्क स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

एक्ट्रेस ने अपनी बॉटल ग्रीन कलर की साड़ी के साथ कट-स्लीव्स में सितारा वर्क स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज को टीमअप किया है। आजकल ब्लाउज का यह डिजाइन काफी ट्रेंड में है।

Image credits: Meenaakshi Chaudhary/instagram
Hindi

डीप वीनेक ब्लाउज डिजाइन

अपनी साड़ी के साथ सिंपल ब्लाउज पेयर करना चाहती हैं, तो इस तरह का हाफ स्लीव्स वाला डीप वीनेक ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। यह आपको रॉयल लुक देगा।

Image credits: Meenaakshi Chaudhary/instagram
Hindi

एंब्रायडर्ड हैवी ब्लाउज डिजाइन

पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश में हैं, तो ऐसा एंब्रायडर्ड हैवी ब्लाउज डिजाइन देख सकती हैं। इस तरह के लाइट कलर किसी भी साड़ी पर परफेक्ट मैच हो सकते हैं।

Image credits: Meenaakshi Chaudhary/instagram
Hindi

प्रिंटेड कट स्लीव ब्लाउज

अगर आप एक मल्टी फंक्शनल ब्लाउज डिजाइन चाहती हैं तो ऐसा प्रिंटेड कट स्लीव ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपकी कई साड़ियों पर परफेक्टली फिट होगा और ग्लैम दिखेगा।

Image credits: Meenaakshi Chaudhary/instagram
Hindi

प्लेन सेमी स्लीव सिल्क ब्लाउज

ज्यादा डिजाइनर ब्लाउज पहनना पसंद नहीं करती हैं, तो ऐसे सिंपल नेक वाला प्लेन सेमी स्लीव सिल्क ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। यह डिजाइन साड़ी और लहंगा दोनों पर जचेगा।

Image credits: Meenaakshi Chaudhary/instagram
Hindi

स्टोन बूटी वर्क ब्लाउज

सिंपल में स्टनिंग लगना चाहती हैं तो इस तरह का स्टोन बूटी वर्क ब्लाउज चुनें। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा। साथ ही इसे आप सस्ते में भी कस्टमाइज करा सकती हैं।

Image credits: Meenaakshi Chaudhary/instagram

8 क्लीनिंग हैक्स जो साल 2024 ही नहीं 2025 में भी रहेंगे नंबर-1

पुराना हुआ जूड़े का जमाना, ग्लैमरस लुक देंगी Sreeleela सी 8 Hairstyles

हाथ में दिखेगा शाही अंदाज, जब पहनेंगी 8 Ancient Gold कंगन

2024 में पॉपुलर रहे सेलिब्रिटी के Makeup Product, छाए रहे ऑनलाइन