Hindi

2024 में पॉपुलर रहे सेलिब्रिटी के Makeup Product, छाए रहे ऑनलाइन

Hindi

सेलिब्रिटीज के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट

अब सेलिब्रिटीज किसी दूसरी कंपनी के मेकअप प्रोडक्ट लॉन्च करने के बजाय खुद के ब्रान्ड को प्रमोट करते दिखते हैं। इस साल सेलिब्रिटीड के कॉस्मेटिक ब्रान्ड लोगों के बीच पॉपुलर रहे।

Image credits: pinterest
Hindi

ईशा अंबानी का Tira ब्रान्ड

साल 2024 में ईशा अंबानी ने जिओ वर्ल्ड प्लाजा में Tira लग्जरी ब्रॉन्ड लॉन्च किया। लग्जरी ब्यूटी शॉपिंग के लिए जेन जेड का पसंदीदा ब्रांड बनकर उभरा।

Image credits: instagram
Hindi

कृति सेनन का स्किनकेयर Hyphen

लिप बा, मॉस्चराइजर से लेकर स्किन केयर के ढेरों प्रोडक्ट 2023 में लॉन्च करने वाली कृति गर्ल्स के बीच पॉपुलर हो चुकी हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कैटरीना कैफ का Kay Beauty

साल 2019 में कैटरीना कैफ ने ब्रान्ड Kay Beauty लॉन्च किया। डिफरेंट स्किन टोन के प्रोडक्ट्स को फैंस ने पसंद किया।

Image credits: instagram
Hindi

मीरा कपूर का Akind

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर भी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट लॉन्च की रेस में शामिल हुई। Akind में स्किन क्लींजिंग से लेकर स्किन केयर प्रोडक्ट अवेलेबल हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मसाबा का LoveChild कॉस्मेटिक ब्रान्ड

फैशन जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाली डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने 2022 में LoveChild प्रोडक्ट लॉन्च किया। इंडियन स्किन टोन और कॉम्प्लेक्शन को खास तौर पर ध्यान रखा गया।

Image credits: instagram

राधा के नाम से जोड़कर रखें ये 20 नाम, दादी-नानी होंगी कायल

ऑफिस लुक में ग्लैमर नहीं जोड़े क्लास, पहनें 7 सेलेब्स सी साड़ी

दिल्ली की सर्दी में लगेगी गर्मी ! Deep Neck Blouse पहन बढ़ाएं पारा

60 पार फैशन रहा अपार, 2024 में नीता अंबानी ने पहनें सबसे महंगे ब्लाउज