Hindi

ऑफिस लुक में ग्लैमर नहीं जोड़े क्लास, पहनें 7 सेलेब्स सी साड़ी

Hindi

डिजिटल फ्लोरल प्रिंट साड़ी

फ्लोरल प्रिंट डिजिटल साड़ी आप ऑफिस के अंदर ओकेजनल पहनकर जा सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज की जगह फुल या हाफ स्लीव्स पहनकर एक क्लास अपने लुक में जोड़ें।

Image credits: pinterest
Hindi

मैरुन फ्लोरल प्रिंट साड़ी

मैरुन कलर की फ्लोरल प्रिंट तसर सिल्क साड़ी भी ऑफिस के लिए एक परफेक्ट आउटफिट है। इस साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज और मिनिमल मेकअप शानदार लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर और लताओं से सजी ग्रीन साड़ी

ऑफिस में प्लेन साड़ी की जगह इस तरह की साड़ी चुन सकती हैं। फ्लोरल और लताओं के प्रिंट से सजी लाइट ग्रीन साड़ी में आप सोबर लुक देगीं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक शिफॉन साड़ी

स्लीवलेस ब्लाउज को छोड़कर आप फुल स्लीव्स ब्लाउज पिंक कलर की साड़ी के साथ चुनकर ग्लैमर की जगह एलिगेंट और क्लासिक लुक पा सकती हैं। इस साड़ी के साथ पर्ल की वनलेयर नेकलेस जोड़ें।

Image credits: pinterest.com
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी

विद्या बालन की ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी ऑफिस के लिए परफेक्ट है। स्ट्रैप्स प्रिंट ब्लाउज इस साड़ी के साथ खूब जच रही है। 1-2 हजार के अंदर इस तरह की साड़ी आ जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्राउन सिल्क साड़ी

ऑफिस की पार्टी या किसी इवेंट में शरीक होना है तो फिर आप करिश्मा के इस लुक को हूबहू क्रिएट कर सकती हैं। ब्राउन सिल्क साड़ी के साथ अदाकारा ने फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट व्हाइट साड़ी

आलिया भट्ट का साड़ी लुक हमेशा क्लासी और ग्रेसफुल होता है। फ्लावर प्रिंट व्हाइट शिफॉन ऑफिस के लिए बेस्ट है। इसे मिनिमल जूलरी और बन हेयरस्टाइल के साथ पेयर करें।

Image credits: pinterest

दिल्ली की सर्दी में लगेगी गर्मी ! Deep Neck Blouse पहन बढ़ाएं पारा

60 पार फैशन रहा अपार, 2024 में नीता अंबानी ने पहनें सबसे महंगे ब्लाउज

नेकलेस को मिलेगा प्रॉपर स्पेस, साड़ी संग पहनें 7 Square Neck Blouse

बहू बांधेगी तारीफों के पुल, मुंह दिखाई पर गिफ्ट करें ऐसे Gold Bangles