बहू बांधेगी तारीफों के पुल, मुंह दिखाई पर गिफ्ट करें ऐसे Gold Bangles
Other Lifestyle Dec 10 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
गोल्ड बैंगल
बहूरानी को मुंह दिखाई में आप क्यूबिक स्टाइल पर ऐसे गोल्ड बैंगल गिफ्ट कर सकती हैं। जिसमें क्यूबिक डिजाइन पर मोती वर्क किया गया है। ऐसे कड़े डेलिवियर के लिए परपेक्ट रहते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड बैंगल डिजाइन
क्रिस-क्रॉस पैटर्न पर ये गोल्ड-डायमंड बैंगल हाथों को बहुत खूबसूरत लगते हैं। जहां मिडिल में बड़ा सा नग लगा है। अगर बजट अच्छा है तो ये 50 हजार तक इसे बनवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लेटेस्ट गोल्ड बैंगल डिजाइन
लहरिया पैटर्न पर ये कड़ा डिजाइन पहनने के बाद एक्स्ट्रा चूड़ी की जरूरत नहीं पड़ती है। आप बहूरानी को मुंह दिखाई में ये गिफ्ट कर सकती हैं। आजकल ये बहुत ट्रेंड में भी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
न्यू गोल्ड बैंगल डिजाइन
राउंड शेप पर बने ये बैंगल हाथों को गॉर्जियस लुक देने मे कमी नहीं रखेंगे। अगर आपकी बहू ऑफिस जाती हैं तो कुछ भारी गिफ्ट करने के बजाय ऐसे क्लासी कड़े गिफ्ट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पोल्की गोल्ड बैंगल डिजाइन
अब बहू आ रही हैं तो ट्रेडिशनल गिफ्ट बनता है। प्योर गोल्ड की बजाय आप पोल्की कड़े गिफ्ट कर सकती हैं। ये महफिल में आपकी शान बढ़ा देंगे। हर कोई सास की पसंद की तारीफ जरूर करेगा।
Image credits: instagram
Hindi
रजवाड़ी गोल्ड बैंगल
रजस्थानी रजवाड़ी गोल्ड कंगन बहुरानी के हाथों की शोभा बढ़ा देगा। इसमें छोटे-छोटे नग लगे हैं। ये एडजेस्टबल-नॉन एडजेस्टबल डिजाइन संग आते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
क्यूबिक गोल्ड चेन बैंगल
क्यूबिक स्टइल में ये चूड़ी कंगन डिजाइन डेलीवियर के लिए बहुत खूबसूरत लगते हैं। अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो 2-5 ग्राम में ऐसे कड़े बनवा सकती हैं।