Hindi

आशिकों को कर गए घायल! भोजपुरी हसीनाओं के 2024 के ये ब्लाउज डिजाइंस

Hindi

सीक्विन वर्क हॉल्टर नेक ब्लाउज

बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरह भोजपुरी हसीनाओं में भी हॉल्टर नेक ब्लाउज का क्रेज देखने को मिला। अक्षरा सिंह भी कई वैराइटी के सीक्विन वर्क हॉल्टर नेक ब्लाउज पहने नजर आईं।

Image credits: social media
Hindi

स्कूप नेक सिल्क ब्लाउज

सिल्क ब्लाउज का फैशन कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। रानी चटर्जी के कलेक्शन में एक से एक सिल्क ब्लाउज मौजूद हैं। जिनको उन्होंने सालभर खूब फ्लॉन्ट किया। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीपल डोरी बैकलेस ब्लाउज

बोल्ड ब्लाउज पहनने में भी भोजपुरी हसीनाएं पीछे नहीं रहीं। मल्टीपल डोरी जैसे बैकलेस ब्लाउज पैटर्न को इस साल प्लेन साड़ी पर खूब ग्लैम स्टाइल के लिए पहना गया। 

Image credits: social media
Hindi

नूडल स्ट्रैप डिजाइनर ब्लाउज

डीप नेक ब्लाउज में काफी सारी वैराइटी देखने को मिली। इसमें नूडल स्ट्रैप डिजाइनर ब्लाउज का भी खूब बोलबाला रहा। मोनालीसा ने इस साल एक से एक नूडल स्ट्रैप ब्लाउज पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

शीयर पैटर्न फुल स्लीव साटन ब्लाउज

पार्टी वियर में इस साल सोबर और सटल लुक के लिए फुल स्लीव ब्लाउज की नई वैराइटी देखने को मिलीं। ऐसे शीयर पैटर्न फुल स्लीव साटन ब्लाउज ने भी कइयों की खूबसूरती बढ़ाई।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन शिफॉन ब्लाउज डिजाइन

सादा पैटर्न में इस तरह के प्लेन शिफॉन ब्लाउज डिजाइन भी छाए रहे। इसमें लेस वर्क, एंब्रायडरी और सीक्विन की डिटेलिंग देखने को मिली। जो कि बेहद ही कमाल की थी। 

Image credits: social media
Hindi

फ्रिल स्लीव बनारसी ब्लाउज

बनारसी ब्लाउज हमेशा से एथनिक वियर की शान रहा है। इस साल भोजपुरी हसीनाओं को खूब फ्रिल स्लीव बनारसी ब्लाउज पहने देखा गया। 

Image credits: instagram

अरबपति बिड़ला की बेटी के रॉयल फैशनेबल ठाठ, 7 Dress देख कहेंगे Wow!

अजरक साड़ी & ब्लाउज का सालभर छाया ट्रेंड, 7 कारण से सब बने इसके फैन

पिंक ड्रेस ने 2024 में दिया क्यूट लुक,8 डिजाइन वार्डरोब में करें शामिल

Blue ड्रेस हो फिर साड़ी-सूट, महफिल लूट लेगा 6 तरह का Eye Makeup!