आशिकों को कर गए घायल! भोजपुरी हसीनाओं के 2024 के ये ब्लाउज डिजाइंस
Other Lifestyle Dec 10 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
सीक्विन वर्क हॉल्टर नेक ब्लाउज
बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरह भोजपुरी हसीनाओं में भी हॉल्टर नेक ब्लाउज का क्रेज देखने को मिला। अक्षरा सिंह भी कई वैराइटी के सीक्विन वर्क हॉल्टर नेक ब्लाउज पहने नजर आईं।
Image credits: social media
Hindi
स्कूप नेक सिल्क ब्लाउज
सिल्क ब्लाउज का फैशन कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। रानी चटर्जी के कलेक्शन में एक से एक सिल्क ब्लाउज मौजूद हैं। जिनको उन्होंने सालभर खूब फ्लॉन्ट किया।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टीपल डोरी बैकलेस ब्लाउज
बोल्ड ब्लाउज पहनने में भी भोजपुरी हसीनाएं पीछे नहीं रहीं। मल्टीपल डोरी जैसे बैकलेस ब्लाउज पैटर्न को इस साल प्लेन साड़ी पर खूब ग्लैम स्टाइल के लिए पहना गया।
Image credits: social media
Hindi
नूडल स्ट्रैप डिजाइनर ब्लाउज
डीप नेक ब्लाउज में काफी सारी वैराइटी देखने को मिली। इसमें नूडल स्ट्रैप डिजाइनर ब्लाउज का भी खूब बोलबाला रहा। मोनालीसा ने इस साल एक से एक नूडल स्ट्रैप ब्लाउज पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
शीयर पैटर्न फुल स्लीव साटन ब्लाउज
पार्टी वियर में इस साल सोबर और सटल लुक के लिए फुल स्लीव ब्लाउज की नई वैराइटी देखने को मिलीं। ऐसे शीयर पैटर्न फुल स्लीव साटन ब्लाउज ने भी कइयों की खूबसूरती बढ़ाई।
Image credits: instagram
Hindi
प्लेन शिफॉन ब्लाउज डिजाइन
सादा पैटर्न में इस तरह के प्लेन शिफॉन ब्लाउज डिजाइन भी छाए रहे। इसमें लेस वर्क, एंब्रायडरी और सीक्विन की डिटेलिंग देखने को मिली। जो कि बेहद ही कमाल की थी।
Image credits: social media
Hindi
फ्रिल स्लीव बनारसी ब्लाउज
बनारसी ब्लाउज हमेशा से एथनिक वियर की शान रहा है। इस साल भोजपुरी हसीनाओं को खूब फ्रिल स्लीव बनारसी ब्लाउज पहने देखा गया।