Blue ड्रेस हो साड़ी, महफिल लूट लेगा 6 तरह का Eye Makeup!
Hindi

Blue ड्रेस हो साड़ी, महफिल लूट लेगा 6 तरह का Eye Makeup!

ब्लू आईशैडो से करें कमाल
Hindi

ब्लू आईशैडो से करें कमाल

ब्लू कलर की ड्रेस या फिर ट्रेडीशनल आउटफिट्स संग आप डिफरेंट तरीके से आईमेकअप कर खुद के लुक को इनहेंस कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
आंखों में लगाएं ब्लू काजल
Hindi

आंखों में लगाएं ब्लू काजल

न्यू ईयर या फिर क्रिसमस के दौरान अगर आप ब्लू आउटफिट चूज कर रही हैं तो फेक आईलैश लगाने के बाद मस्कारा और आईलाइनर लगाएं। फिर ब्लू काजल से लुक पूरा करें। 

Image credits: pinterest
2 कलर आईशैडो का करें इस्तेमाल
Hindi

2 कलर आईशैडो का करें इस्तेमाल

आप आईमेकअप में कलर पॉप के लिए पर्पल और ब्लू आईशैडो को मिक्स कर बेहतरीन स्ट्रोक तैयार कर सकती हैं। कॉकटेल पार्टी के लिए ऐसा लुक परफेक्ट लगता है।  

Image credits: pinterest
Hindi

काजल के साथ ब्लेंड करें आईशैडो

आंखों को हाइलाइट करने के लिए आप शिमरी ब्लू आईशैडो को पलकों में लगाने के साथ लोअर आईलिड में भी लगाएं और ब्रश से ब्लेंड करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग लाइन आईलाइनर

ब्लू आईशैडो से आंखें सजाने के बाद आप लॉन्ग लाइन आईलाइनर लगाएं। इससे आपकी छोटी आंखें भी बड़ी दिखाई पड़ेंगी और आई मेकअप की रह जगह तारीफ होगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्लिटर का आई मेकअप में करें इस्तेमाल

ब्लू ड्रेस के साथ आई मेकअप करते समय आपको ग्लिटर का इस्तेमाल भी करना चाहिए। ब्लू आईशैडो में शाइन जोड़ने का काम ग्लिटर करता है।

Image credits: pinterest

हनीमून पर फैलेगी रोमांस की खूशबू ! Sheer Saree पहन पतिदेव को मनाएं

क्लासिक+सोबर लगेंगी महफिल में, पहनें 8 कॉटन जामदानी जरी साड़ी

XL साइज? 7 नेकलाइन से पाएं Fat to Fit लुक!

फालतू नहीं लगेगा शादी का जोड़ा ! Bridal Lehenga से बनवाएं ये 8 ड्रेस