Hindi

हनीमून पर फैलेगी रोमांस की खूशबू ! Sheer Saree पहन पतिदेव को मनाएं

Hindi

फैंसी शीयर साड़ी

हनीमून पर गर्ल्स शॉर्ट ड्रेस या वेस्टर्न आउटफिट पहनन पसंद करती हैं लेकिन साड़ी की बात अलग होती है। ऐसे में आपके लिए शीयर साड़ी की रेंज लेकर आये हैं तो क्वालिटी टाइम स्पेशल बनायेगी।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी शीयर साड़ी

माधुरी दीक्षित ने बेंज ब्राउन कलर में हैवी एंब्रॉयडरी शीयर साड़ी वियर करी है। साड़ी में चार चांद सिल्वर ब्लाउज लगा रही है। आप हनीमून स्पेशल बनाने के लिए ऐसी साड़ी वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शीयर एम्बेलिश्ड साड़ी

सिल्वर पट्टी पर पिंक साड़ी गॉर्जियस लगते हैं। जहां साड़ी बिल्कुल प्ले तो बॉर्डर पर एम्बेलिश्ड वर्क है। बाजार में 2000 रु तक ऐसी साड़ी मिल जायेगी। जिसे मिनिमल जूलरी संग टीमअप करें।

Image credits: instagram
Hindi

जॉर्जेट डबल शेड शीयर साड़ी

जॉर्जट शीयर डिनर डेट से  लेकर पार्टी-फंक्शन में सेक्सी लुक देगी। आप इसे ब्रालेट ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। साड़ी में भारी वर्क है इसलिए कोशिश करें जूलरी-मेकअप बिल्कुल मिनिमल हो।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा शीयर साड़ी

जाह्ववी कपूर ने बेबी पिंक ऑर्गेंजा शीयर साड़ी बोट नेक पर्ल वर्क ब्लाउज के स्टाइल की है। ये फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए बेस्ट है। आप चाहे तो हॉल्टर नेक ब्लाउज संग इसे रिक्रिएट करें।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विेन शीयर साड़ी

सीक्विन शीयर साड़ी डेट नाइट लुक में ग्लैमर जोड़ देगी। बाजार में 1500 रु तक मिलती-जुलती साड़ी मिल जायेगी। ये वी नेक ब्लाउज और लाइटवेट जूलरी के साथ बहुत खूबसूरत लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

शीयर नेट साड़ी

फ्लोरल वर्क इन दिनों ट्रेंड में है। पूरी साड़ी नेट फैब्रिक पर तैयार की गई है। जिस पर शीयर लीफ वर्क है। इसे पहनने के बाद आप बला से सुंदर लगेंगी। 

Image credits: instagram

क्लासिक+सोबर लगेंगी महफिल में, पहनें 8 कॉटन जामदानी जरी साड़ी

XL साइज? 7 नेकलाइन से पाएं Fat to Fit लुक!

फालतू नहीं लगेगा शादी का जोड़ा ! Bridal Lehenga से बनवाएं ये 8 ड्रेस

दुल्हन की सखियां लगेंगी खिली कलियां, जब पहनेंगी 7 कलीदार घाघरा Designs