क्लासिक+सोबर लगेंगी महफिल में, पहनें 8 कॉटन जामदानी जरी साड़ी
Other Lifestyle Dec 10 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
ब्लू शीयर गोल्डन जामदानी जरी साड़ी
ब्लू कलर के शीयर साड़ी पर गोल्डन जरी का हैवी काम काफी सुंदर लग रहा है। शादी या रिसेप्शन के खास मौकों पर आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं। इसे कंट्रास्ट ब्लाउज़ के साथ पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
ग्रे एंड सिल्वर जरी वर्क जामदानी साड़ी
यंग गर्ल इस तरह के जमदानी साड़ी को काफी पसंद करती हैं। ग्रे कलर के शीयर साड़ी पर सिल्वर जरी का हैवी काम किया गया है। डार्क लिपस्टिक के साथ साड़ी काफी सुंदर लगती है।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल जरी डिज़ाइन साड़ी
साड़ी पर फ्लोरल पैटर्न के साथ जरी की शानदार कढ़ाई एक अलग ही लुक क्रिएट करती है। फैमिली गेट टुगेदर में आप इसे पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लू और सिल्वर जरी जामदानी साड़ी
रॉयल ब्लू कलर की साड़ी पर सिल्वर जरी का काम परफेक्ट कॉम्बिनेशन लग रहा है। रिसेप्शन या पर्व त्योहार के खास मौकों पर आप इसतरह की साड़ी पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पिंक एंड व्हाइट जामदानी साड़ी
व्हाइट कलर की इस साड़ी पर पिंक कलर का थ्रेड वर्क किया गया है। क्लासिक लुक के लिए आप इस तरह की कॉटन जामदानी साड़ी पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन जरी बॉर्डर वाली साड़ी
कॉटन जामदानी पर हल्का और नाजुक गोल्डन जरी वर्क काफी सुंदर लगता है। आप इसे पूजा, हल्दी या किसी भी ट्रेडिशनल फंक्शन में पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉटन जामदानी जरी साड़ी की खासियत
जामदानी साड़ी हल्की फैब्रिक से बनी होती है। जिसे आप दिनभर आराम से कैरी कर सकती हैं। जरी का काम इन्हें साधारण से शाही लुक देता है। यह ट्रेडिशनल और मॉर्डन का शानदार कॉम्बिनेशन है।