दुल्हन की सखियां लगेंगी खिली कलियां, जब पहनेंगी 7 कलीदार घाघरा Designs
Other Lifestyle Dec 10 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
सीक्विन वर्क कलीदार लहंगा
हरे और पीले लहंगे शादियों में खासे पसंद किए जाते हैं। आप इस तरह का सीक्विन वर्क कलीदार लहंगा अपनी दोस्त की शादी के लिए खरीद सकती हैं। ये नाइट और दिन के फंक्शन में खूब सुंदर लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
मिरर वर्क महरून कलीदार लहंगा
गोटा और जरदोजी को छोड़कर आप चाहें तो इस तरह का मिरर वर्क महरून कलीदार लहंगा चुन सकती हैं। दुल्हन के लहंगे से भी ये कलर काफी मैच होगा और आपको एकदम वेडिंग वाइब देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
सितारा वर्क कलीदार लहंगा
पारंपरिक लाल या मैरून के बजाय कुछ नया आजमाना चाहती हैं तो तरहा का आसमानी सितारा वर्क कलीदार लहंगा चुनें। इसमें किया गया लेस और सितारा वर्क एक मॉडर्न लेकिन पारंपरिक लुक देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
एंब्रायडरी वर्क पिंक कलीदार लहंगा
रेड फैमिली में से कोई लहंगा पहनना चाहती हैं तो इस तरह का पिंक लहंगा चुनें। चमकीले और सजीव रंग वाला ऐसा एंब्रायडरी वर्क कलीदार लहंगा पहनने पर बेहद खास दिखेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
मल्टी कलर कलीदार लहंगा
नए कलेक्शन में आपको मल्टीकलर लहंगों की खूब वैराइटी मिल जाएगी। इस तरह के मल्टी कलर कलीदार लहंगा दुल्हनों की सहेलियों के लिए परफेक्ट रहते वाले हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पैच वर्क कलीदार लहंगा
मल्टी कलर में इस तरह के पैच वर्क कलीदार लहंगा भी खूब ट्रेंड में है। जो कि अलग-अलग कलर के फैब्रिक को मिक्स करके बनाए जाते हैं। इनपर हैंडक्राफ्ट वर्क काफी कमाल लगता है।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन बूटा कलीदार लहंगा
आप किसी डार्क कलर में इस तरह गोल्डन बूटा कलीदार लहंगा भी खरीद सकती हैं। ये सदाबहार आइटम में गिने जाते हैं। ऐसे पैटर्न हर लड़की पर खूब जमते हैं। साथ ही इसे बेल्ट के साथ पहनें।