साड़ी को लहंगा लुक देना चाहती हैं तो इसके लिए प्लेन की बजाय भारी और फ्लेयर्ड पेटीकोट चुनें। आप चाहे तो कैनकैन पेटीकोट पहन सकती हैं। ये ज्यादा वॉल्यूम देती है।
साड़ी से लहंगा लुक पाना है तो सिल्क-बनारसी साड़ी से अलविदा कहें। आप इसके लिए शिमर, फ्लोई, ड्रेपेबल फैब्रिक, ऑर्गेंजा साड़ी यूज करें। प्रिंटेड-एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी भी अच्छा ऑप्शन है।
साड़ी पहनते वक्त प्लीट फ्रंट में रखी जाती है लेकिन लहंगा के लुक के लिए प्लीट्स को पतली रखने के साथ ज्यादा संख्या में बनाये ताकि वह घेर कवर सकें। इन ऐसे टिक करें की सिलवटें न पड़े।
प्लीट्स बनने के बाद साड़ी के बचे हिस्से को छोड़ने की बजाय उसे पेटीकोट के चारों ओर लपेटे और पिनअप करें ताकि वह घाघरे जैसी दिखी। आप इसे फ्लेयर्ड लुक देने की कोशिश करें।
साड़ी में पल्लू कंधे से लिया जाता है पर लहंगा लुक देते हुए आप इसे कमर या फिर प्लीट्स में बनाकर पिन करें ताकि ये दुपट्टा जैसा लुक दें। पल्लू को आगे से लाकर बेल्ट की तरह यूज करें।
जरूर नहीं है की साड़ी के साथ हमेशा फुल स्लीव या फिर बैकलेस ब्लाउज पहना जाये। लहंगे स्टाइल साड़ी संग जैकेट ब्लाउज ज्यादा प्यारे दिखते हैं। ये लुक को क्लासी बनाते हैं।
साड़ी से लहंग लुक को खास दिखाने के लिए आप बेल्ट और कमरबंद पहन सकती हैं। वहीं, मैचिंग जूलरी भी इसे खास बनायेगी। लहंगा साड़ी संग हील्स पहने ताकि लुक खुलकर आ सके।