बिना खर्चा बढ़ाए साड़ी दिखेगी लहंगा जैसी, अपनाएं 8 Easy Tricks
Hindi

बिना खर्चा बढ़ाए साड़ी दिखेगी लहंगा जैसी, अपनाएं 8 Easy Tricks

पेटीकोट का सही चयन
Hindi

पेटीकोट का सही चयन

साड़ी को लहंगा लुक देना चाहती हैं तो इसके लिए प्लेन की बजाय भारी और फ्लेयर्ड पेटीकोट चुनें। आप चाहे तो कैनकैन पेटीकोट पहन सकती हैं। ये ज्यादा वॉल्यूम देती है। 

Image credits: Pinterest
सही साड़ी करें चूज
Hindi

सही साड़ी करें चूज

साड़ी से लहंगा लुक पाना है तो सिल्क-बनारसी साड़ी से अलविदा कहें। आप इसके लिए शिमर, फ्लोई, ड्रेपेबल फैब्रिक, ऑर्गेंजा साड़ी यूज करें। प्रिंटेड-एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी भी अच्छा ऑप्शन है।

Image credits: Pinterest
प्लीट्स पर दें ध्यान
Hindi

प्लीट्स पर दें ध्यान

साड़ी पहनते वक्त प्लीट फ्रंट में रखी जाती है लेकिन लहंगा के लुक के लिए प्लीट्स को पतली रखने के साथ ज्यादा संख्या में बनाये ताकि वह घेर कवर सकें। इन ऐसे टिक करें की सिलवटें न पड़े।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टाइलिश तरीके से कैरी करें पल्लू

प्लीट्स बनने के बाद साड़ी के बचे हिस्से को छोड़ने की बजाय उसे पेटीकोट के चारों ओर लपेटे और पिनअप करें ताकि वह घाघरे जैसी दिखी। आप इसे फ्लेयर्ड लुक देने की कोशिश करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

दुपट्टा करें एड

साड़ी में पल्लू कंधे से लिया जाता है पर लहंगा लुक देते हुए आप इसे कमर या फिर प्लीट्स में बनाकर पिन करें ताकि ये दुपट्टा जैसा लुक दें। पल्लू को आगे से लाकर बेल्ट की तरह यूज करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लाउज का बदले लुक

जरूर नहीं है की साड़ी के साथ हमेशा फुल स्लीव या फिर बैकलेस ब्लाउज पहना जाये। लहंगे स्टाइल साड़ी संग जैकेट ब्लाउज ज्यादा प्यारे दिखते हैं। ये लुक को क्लासी बनाते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

एक्सेसरीज का इस्तेमाल

साड़ी से लहंग लुक को खास दिखाने के लिए आप बेल्ट और कमरबंद पहन सकती हैं। वहीं, मैचिंग जूलरी भी इसे खास बनायेगी। लहंगा साड़ी संग हील्स पहने ताकि लुक खुलकर आ सके।

Image credits: Pinterest

पुरानी बनारसी का टुकड़ा आएगा काम, बनवा लें पतली बद्दी वाले Bold Blouse

Year Ender: 300रु की Nose Rings ने गोल्ड को छोड़ा पीछे ! देखें कलेक्शन

2024 के ट्रेंडी लहंगे: फिश कट से फ्रिल तक, क्या रहा आपका फेवरेट?

इम्तियाज अली की एक्ट्रेस सी Stylish है बेटी Ida, 7 साड़ी-लहंगे कमाल