इम्तियाज अली की एक्ट्रेस सी Stylish है बेटी Ida, 7 साड़ी-लहंगे कमाल
Other Lifestyle Dec 10 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
स्ट्राइप्ड पिंक-येलो साड़ी
फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली की बेटी इदा अली का स्ट्राइप्ड पिंक-येलो साड़ी किसी भी फैशनेबल गर्ल का दिल चुरा सकता है। इदा ने साड़ी के साथ सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहना है।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट पीच लहंगा
इदा अली जितनी खूबसूरत हैं उतना ही उनका स्टाइल भी लाजवाब है। इदा ने पीच सिल्क फ्लोरल पिंक लहंगे के साथ डीप वी नेक ब्लाउज कैरी किया है। आप भी इस लुक को रीक्रिएट करें।
Image credits: instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज संग लहंगा
कोर्सेट ऑफ शोलडर ब्लाउज संग इदा ने फ्लोरल प्रिंट का शिमरी लहंगा पहना है। इस ट्रेडीशन ड्रेस में भी उनका ग्लैमरस लुक झलक रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
जॉर्जेट ब्लू साड़ी में कमाल
इदा अली की प्रिंटेड साड़ी भी उनको स्टाइलिश डीवा बना रही है। इदा ने साड़ी को ग्लैम लुक देने के लिए मिरर वर्क सिल्वर ब्लाउज पहना है।
Image credits: instagram
Hindi
बांधनी ब्लैक साड़ी
इदा अली को साड़ी संग एक्सपेरिमेंट करना पसंद है। बांधनी ब्लैक साड़ी के साथ इदा ने प्लेन व्हाइट ब्लाउज चुना है।
Image credits: instagram
Hindi
नेट का लहंगा
इदा अली के पास सिल्क, ऑर्गेंजा के साथ ही नेट के खूबसूरत लहंगा कलेक्शन हैं। साथ में स्लीवलेस एंब्रॉयडरी ब्लाउज उनके लुक को इनहेंस कर रहे हैं।