Hindi

इम्तियाज अली की एक्ट्रेस सी Stylish है बेटी Ida, 7 साड़ी-लहंगे कमाल

Hindi

स्ट्राइप्ड पिंक-येलो साड़ी

फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली की बेटी इदा अली का स्ट्राइप्ड पिंक-येलो साड़ी किसी भी फैशनेबल गर्ल का दिल चुरा सकता है। इदा ने साड़ी के साथ सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहना है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट पीच लहंगा

इदा अली जितनी खूबसूरत हैं उतना ही उनका स्टाइल भी लाजवाब है। इदा ने पीच सिल्क फ्लोरल पिंक लहंगे के साथ डीप वी नेक ब्लाउज कैरी किया है। आप भी इस लुक को रीक्रिएट करें।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज संग लहंगा

कोर्सेट ऑफ शोलडर ब्लाउज संग इदा ने फ्लोरल प्रिंट का शिमरी लहंगा पहना है। इस ट्रेडीशन ड्रेस में भी उनका ग्लैमरस लुक झलक रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

जॉर्जेट ब्लू साड़ी में कमाल

इदा अली की प्रिंटेड साड़ी भी उनको स्टाइलिश डीवा बना रही है। इदा ने साड़ी को ग्लैम लुक देने के लिए मिरर वर्क सिल्वर ब्लाउज पहना है। 

Image credits: instagram
Hindi

बांधनी ब्लैक साड़ी

इदा अली को साड़ी संग एक्सपेरिमेंट करना पसंद है। बांधनी ब्लैक साड़ी के साथ इदा ने प्लेन व्हाइट ब्लाउज चुना है। 

Image credits: instagram
Hindi

नेट का लहंगा

इदा अली के पास सिल्क, ऑर्गेंजा के साथ ही नेट के खूबसूरत लहंगा कलेक्शन हैं। साथ में स्लीवलेस एंब्रॉयडरी ब्लाउज उनके लुक को इनहेंस कर रहे हैं।

Image credits: instagram

सुडौल शोल्डर को करना हैं फ्लॉन्ट, तो पहनें 7 खूबसूरत वन-शोल्डर ब्लाउज

Bestie के देवर को दिखाएं तेवर! संगीत में चुनें Cut Sleeve Pearl Blouse

Goa के बीच पर लगेगी आग!New Year में चुनें दिशा पाटनी सी 8 बिकिनी ड्रेस

निहारेंगे भी नजर भी उतारेंगे! जब पहनेंगी Sunny Leone से Sassy Blouse