दिशा पाटनी अपने फिगर को जिस तरह से मेंटन करती हैं वो काबिले तारीफ है। पतली कमर पर इंडियन ड्रेस हो या फिर वेस्टर्न ड्रेस खूब खिलती है।
अगर आप नए साल के सेलिब्रेशन पर कुछ इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहनना चाहती हैं तो दिशा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।रेड लॉन्ग प्लेटेड स्कर्ट के साथ ब्रालेट ब्लाउज काफी सहीं लग रहा है।
गोवा के बीच पर अगर 31 की नाइट सेलिब्रेट करने की प्लानिंग है तो फिर हॉल्टर नेक सीक्वेंस वर्क ब्लाउज के साथ लॉन्ग साटन स्कर्ट कैरी करके अपनी चमक बिखेर सकती हैं।
नए साल की शुरुआत समंदर में नहाने के साथ हो तो फिर क्या बात है। आप अगर किसी बीच के किनारे नए साल के जश्न में शामिल हो रही हैं तो फिर अगले दिन के लिए इस तरह की ड्रेस चुन सकती हैं।
सीक्वेंस वर्क से सजे कॉर्सेट के साथ सैटिन स्लिट कट ड्रेस में दिशा पाटनी गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की ड्रेस कॉकटेल पार्टी के लिए चुन सकती हैं।
ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस पर रेड कलर का ब्रेस्ट एरिया में वर्क ड्रेस को और भी अट्रैक्टिव बना रहा है। नए साल के मौके पर बोल्ड लुक पाने के लिए आप कुछ इस तरह के क्रिएटव ड्रेस ले सकती हैं।
नाइट पार्टी के लिए दिशा पाटनी का यह ड्रेस भी परफेक्ट है।शिमरी ब्लैक कलर हर तरह की लड़की पर खूबसूरत लगती है। डार्क लिपस्टिक लुक में जान डाल देती है।