Goa के बीच पर लगेगी आग!New Year में चुनें दिशा पाटनी सी 8 बिकिनी ड्रेस
Other Lifestyle Dec 10 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
दिशा की परफेक्ट फिगर
दिशा पाटनी अपने फिगर को जिस तरह से मेंटन करती हैं वो काबिले तारीफ है। पतली कमर पर इंडियन ड्रेस हो या फिर वेस्टर्न ड्रेस खूब खिलती है।
Image credits: Instagram
Hindi
न्यू ईयर पर दिशा की तरह चुनें इंडियन ड्रेस
अगर आप नए साल के सेलिब्रेशन पर कुछ इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहनना चाहती हैं तो दिशा के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।रेड लॉन्ग प्लेटेड स्कर्ट के साथ ब्रालेट ब्लाउज काफी सहीं लग रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज विद लॉन्ग स्कर्ट
गोवा के बीच पर अगर 31 की नाइट सेलिब्रेट करने की प्लानिंग है तो फिर हॉल्टर नेक सीक्वेंस वर्क ब्लाउज के साथ लॉन्ग साटन स्कर्ट कैरी करके अपनी चमक बिखेर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
बिकिनी विद स्कार्फ
नए साल की शुरुआत समंदर में नहाने के साथ हो तो फिर क्या बात है। आप अगर किसी बीच के किनारे नए साल के जश्न में शामिल हो रही हैं तो फिर अगले दिन के लिए इस तरह की ड्रेस चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्लिट कट ऑफ शोल्डर गाउन
सीक्वेंस वर्क से सजे कॉर्सेट के साथ सैटिन स्लिट कट ड्रेस में दिशा पाटनी गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की ड्रेस कॉकटेल पार्टी के लिए चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शॉर्ट ड्रेस
ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस पर रेड कलर का ब्रेस्ट एरिया में वर्क ड्रेस को और भी अट्रैक्टिव बना रहा है। नए साल के मौके पर बोल्ड लुक पाने के लिए आप कुछ इस तरह के क्रिएटव ड्रेस ले सकती हैं।
Image credits: Instagram /dishapatani
Hindi
स्ट्रैप्स स्लिट कट शॉर्ट ड्रेस
नाइट पार्टी के लिए दिशा पाटनी का यह ड्रेस भी परफेक्ट है।शिमरी ब्लैक कलर हर तरह की लड़की पर खूबसूरत लगती है। डार्क लिपस्टिक लुक में जान डाल देती है।