सीक्वेंस पैटर्न पर सनी का ये प्लंजिंग नेकलाइन वाला फैंसी फ्रिल स्लीव्स ब्लाउज स्टनिंग लग रहा है। आप इसे लहंगा-साड़ी संग वियर कर सकती हैं। साथ में चोकर अटायर की खूबसूरती बढ़ा देगा।
रिवीलिंग लुक के लिए सनी लियोनी का ये ब्रालेट स्टाइल स्टडेड ब्लाउज परफेक्ट है। जिसमें सीक्वेन वर्क किया है। आप कंफर्ट के हिसाब से ऐसे ब्लाउज की नेकलाइन रख सकती हैं।
अगर बिना ब्रा का ब्लाउज ढूंढ रही है तो जरी वर्क पैटर्न का ऐसा डीनेक एंब्रायडर्ड ब्लाउज ट्राई करें। गोल्डन फैब्रिक पर ये ब्लाउज किसी भी साड़ी के साथ खिलेंगी।
अगर आप शोल्डर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो ट्रांसपेरेंट फैब्रिक में सनी लियोनी जैसा स्क्वायर ब्रॉड नेक शीयर ब्लाउज चुनें। आप टेलर से ये डिजाइन कस्टमाइज भी करा सकती हैं।
चोली कट डिजाइन के साथ वीनेक में सनी लियोनी का ये ब्लाउज रिवीलिंग लुक के लिए परफेक्ट है। इसके साथ जूलरी की जरुरत नहीं होगी। आप प्लेन साड़ी संग इसे टीमअप करें।