कलीग की फेयरवेल में पहनें Silk Organza Saree, जूनियर होंगे अदा के कायल
Other Lifestyle Dec 09 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
एंब्रॉयडरी वर्क सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी
येलो कलर पर हमेशा एंब्रॉयडरी वर्क कमाल लगता है। आप हल्के ओकेजन के लिए ऐसी सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी के साथ फ्लोरल प्रिंट चुन सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन वियर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टोन स्टडेड सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी
आप लीक से हटकर थोड़ा स्टनिंग लगना चाहती हैं तो हैवी बट लाइट पैटर्न में ऐसी स्टोन स्टडेड सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी चुनें। इसके साथ मैचिंग कलर का सेमी स्लीव ब्लाउज डिजाइन स्टाइलिश लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
कंट्रास्ट बॉर्डर सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी
पैरेट ग्रीन कलर की ऑर्गेंजा साड़ी को आप कंट्रास्ट बॉर्डर में चुन सकती हैं। ऐसी सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी के साथ वी बॉर्डर कलर का ब्लाउज कैरी करें। इससे परफेक्ट और क्लासी लुक मिलेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
पैच वर्क सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी
आइवरी कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनने की मन बना रही हैं तो ऐसी पैच वर्क सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी चुनें। इसके साथ फुल पफ स्लीव्स ब्लाउज कैरी करें।
Image credits: pinterest
Hindi
बॉर्डर डिटेलिंग सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी
आप अगर प्लेन ऑर्गेंजा साड़ी लेना चाहती हैं तो इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं। इसमें बॉर्डर डिटेलिंग के साथ डिजाइनिंग दी गई है। ये डिजाइन काफी यूनिक लग रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी
पाउडर ब्लू कलर की ये ऑर्गेंजा साड़ी फ्लोरल प्रिंट में है। इसके साथ में कंट्रास्ट में सिंपल ब्लाउज डिजाइन वियर करें। इससे आपको लुक बहुत की सिंपल और सोबर लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
चिकनकारी सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी
शादी हो या फिर कोई ऑफिस फंक्शन, आप सिंपल और हैवी दोनों लुक के लिए इस तरह की चिकनकारी सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी ले सकती हैं। इसके साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज बेस्ट रहेगा।